Free Fire Max विश्व का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को कुछ ही समय पहले गरेना के डेवेलपर ने लॉन्च किया था। यह फ्री फायर का मैक्स वर्जन है। प्लेयर्स इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में इस गेम के अंदर अनोखे और एक्सपेंसिव इनाम मौजूद है।
जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, इमोट्स, एलीट पास और एलीट बंडल आदि। इन सभी इनामों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को गेम की करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, डायमंड्स को खरीदने के लिए प्रत्येक खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स कैसे हासिल किये जाते हैं, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स कैसे हासिल किये जाते हैं?
गरेना फ्री फायर मैक्स की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स और गोल्ड कोइंस है। हालांकि, गोल्ड कोइंस को प्लेयर्स आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए, नीचे डायमंड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए बढ़िया तरीके के बारे में जानकारी दी गई है।
#2 - बूयाह
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए खिलाड़ियों को बूयाह एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, इस ऐप का उपयोग करोड़ों गेमर्स के द्वारा किया जाता है। इसमें खिलाड़ियों को इवेंट और मिशन्स प्रदान किये जाते हैं। इन सभी को पूरा करके मुफ्त में लिजेंड्री और रेयर इनाम को प्राप्त किया जा सकता है। ये ऐप प्लेयर्स को मुफ्त में डायमंड्स प्रदान करता है।
#1 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सबसे उचित और शानदार एप्लिकेशन है। इस ऐप का उपयोग करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। क्योंकि, ये भरोसेमंद ऐप है। इस ऐप पर खिलाड़ियों को सर्वे और प्रश्न को पूरा करने पड़ता है। ये सभी टास्क को पूरा करके प्लेयर्स कैडिट्स, गिफ्ट कार्ड और वाउचर्स जीत सकते हैं। इन सभी का इस्तेमाल करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करें।