Free Fire MAX में हर कोई मुफ्त में चीज़ें हासिल करना चाहता है। हाल ही में क्लैश स्क्वाड मोड का नया इवेंट आया है और Iron Hero बैकपैक आपको इसमें मुफ्त में मिल रहा है।
Free Fire MAX में मुफ्त बैकपैक स्किन कैसे पाएं?
नया CS Time इवेंट शुरू हो गया है। दरअसल, Free Fire MAX में आज ही इसकी शुरुआत देखने को मिली है। यह इवेंट भारतीय सर्वर पर 7 फरवरी 2023 तक रहेगा और इसके लिए आपको क्लैश स्क्वाड मोड खेलने की जरूरत है। आपको वहां पर इन मिशन्स को करने पर यह इनाम मिलेंगे:
- 3 क्लैश स्क्वाड मोड रैंक मैच खेलने पर – Random Loadout लूट क्रेट
- 6 क्लैश स्क्वाड मोड रैंक मैच खेलने पर – 50x यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट
- 12 क्लैश स्क्वाड मोड रैंक मैच खेलने पर– Iron Hero बैकपैक
आप तीनों मिशनट्स को आराम से कर सकते हैं और फिर आप इनाम कलेक्ट कर पाएंगे।
Free Fire MAX में Iron Hero बैकपैक स्किन किस तरह से कलेक्ट करें?
आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना है और आप मुझे में Iron Hero बैकपैक पा सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलना है और फिर मिशन्स के अनुसार क्लैश स्क्वाड मोड मैच खेलने हैं।
स्टेप 2: मिशन होने के बाद Events सेक्शन में जाना है।
स्टेप 3: Bermuda Dream सेक्शन में CS Time इवेंट को चुनें।
स्टेप 4: Claim बटन पर क्लिक करें और फिर एक्टिवेट रिवॉर्ड्स को चुनें।
स्टेप 5: बैकपैक हासिल करने के बाद उसे वॉल्ट सेक्शन से आप इसे अप्लाई कर सकते हैं।
Mythic बैकपैक की कीमत अमूमन 399 डायमंड्स रहती है लेकिन इसे आप अब मुफ्त में पा सकते हैं।