Free Fire MAX के Holi इवेंट में मुफ्त लेजेंड्री बंडल्स किस तरह हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में समय-समय पर लॉगिन इवेंट आते रहते हैं। इस समय Holi का एक खास इवेंट देखने को मिल रहा है और आपको यहां लॉगिन करते हुए बंडल्स हासिल करने का मौका मिलेगा। Daily Login – 1 Legendary & Theme Gun Trial के बाद अब Holi का इवेंट Daily Login – 2: Costume Trial इवेंट शुरू हो गया है। आप इसमें हिस्सा लेकर इनाम हासिल कर सकते हैं।


Free Fire MAX में मुफ्त बंडल्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX में Costume Trial इवेंट चल रहा है। इस इवेंट की शुरुआत कल 14 मार्च को हुई थी और यह इवेंट 21 मार्च तक चलेगा।

List of costumes that players can claim (Image via Garena)
List of costumes that players can claim (Image via Garena)

दूसरे लॉगिन इवेंट में यह सभी बंडल्स मौजूद हैं:

  • Inner Galaxy (बॉटम, मास्क, जूते) – एक दिन के लिए लॉगिन करें।
  • Golden Threat (बॉटम, मास्क, जूते, टॉप) – दो दिन के लिए लॉगिन करें।
  • Ruby Empress (मास्क, टॉप, बॉटम, जूते) – तीन दिन के लिए लॉगिन करें।
  • Hare of Despair (मास्क, टॉप, बॉटम, जूते) – चार दिन के लिए लॉगिन करें।
  • Carbon Time-Skipper (हेड, मास्क, टॉप, बॉटम, जूते) – पांच दिन के लिए लॉगिन करें।
  • Diamond Royale वाउचर (30 अप्रैल तक मौजूद) – छह दिन के लिए लॉगिन करें।

नोट: यह सभी बंडल्स मुफ्त हैं और इसी वजह से आपके पास यह बंडल सिर्फ 7 दिनों के लिए उपलब्ध है।


पोशाक कैसे हासिल करें?

यह लॉगिन इवेंट बंडल्स से भरा हुआ है (Image via Garena)
यह लॉगिन इवेंट बंडल्स से भरा हुआ है (Image via Garena)

आपको इन स्टेप्स का पालन करना है:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और कैलेंडर के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपको डेली लॉगिन – 2 को खोलना है और यह Happy Holi 2022 सेक्शन के अंदर मौजूद है।

स्टेप 3: अंत में आपको उपलब्ध बंडल पर क्लेम के बटन पर क्लिक करना है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications