Magenta Football : पिछले सप्ताह गरेना के डेवेलपर ने Free Fire Max में गेम के अंदर Soccer थीम फुटबॉल फेबल को जोड़ा गया है। गेम के अंदर लक रॉयल में खिलाड़ियों को फुटबॉल रॉयल और फेडेड व्हील देखने को मिलने वाला है। इसमें यूजर्स को Knee स्लाइड इमोट और स्टेडी गोल ग्लू वॉल मिलेगा।
हालांकि, प्रत्येक इवेंट में डायमंड्स खर्च करके आइटम प्राप्त करना होता है। गेम के अंदर फुटबॉल स्क्वाड मोड में हिस्सा लेकर प्लेयर्स फ्री में प्राइज हासिल कर सकते हैं। प्लेयर्स अनेक मैच खेलकर Magenta फुटबॉल पैराशूट स्किन और रैंडम लूट क्रेट प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Magenta Football पैराशूट स्किन कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में प्लेयर्स Football Fable Campaign के अंदर Football स्क्वाड इवेंट में जा सकते हैं। उसके बाद में प्लेयर्स को टास्क दिख जाएगी। उन टास्क को पूरा करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:
- वन रेंडम लोडआउट लूट क्रेट - फुटबॉल स्क्वाड मोड में मैच खेलने के बाद स्किन कलेक्ट करें
- Magenta फुटबॉल पैराशूट - फुटबॉल स्क्वाड मोड में मैच खेलने के बाद स्किन कलेक्ट करें
Free Fire Max में सबसे पहले खिलाड़ियों को फुटबॉल स्क्वाड मोड का रिसोर्सेस डाउनलोड करना होगा। उसके बाद में प्लेयर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके मैच खेलकर सकते हैं और आइटम को क्लैम कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire Max में लेटेस्ट वर्जन OB37 को ओपन करें।
स्टेप 2: अकाउंट का उपयोग करके लॉगिन करें। लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
स्टेप 3: खिलाड़ियों को गेम के अंदर फुटबॉल स्क्वाड मोड का रिसोर्सेस डाउनलोड करना होगा। इस रिसोर्स की साइज (14.32 MB) है।
स्टेप 4: ये मोड डाउनलोड होने के बाद में लॉबी में रिटर्न लोटे। उसके बाद में प्लेयर्स को फुटबॉल स्क्वाड का चयन करना होगा।
स्टे 5: फुटबॉल स्क्वाड मोड के कुल पांच मैच खेले।
स्टेप 6: प्लेयर्स को कैलेंडर बटन पर टच करना होगा। उसके बाद में इवेंट के सेक्शन में Football Fable टैब का चयन करें।
स्टेप 7: Football Fable के अंदर प्ले फुटबॉल स्क्वाड इवेंट वाले बटन पर प्रेस करें। राइट साइड में लूट क्रेट और Megenta फुटबॉल पैराशूट को कलेक्ट करें।