Free Fire Max में मुफ्त मिथिक गन स्किन कैसे हासिल करें?

मुफ्त मिथिक गन स्किन (Image via Garena)
मुफ्त मिथिक गन स्किन (Image via Garena)

EVENT : Free Fire Max में आज संपूर्ण रूप से OB40 लेटेस्ट वर्जन जोड़ दिया गया है। हाल ही में डेवेलपर ने इन-गेम इवेंट जोड़ा है जो खिलाड़ियों को अनेक मल्टीपल मिथिक गन स्किन मुफ्त में प्रदान कर रहा है। हालांकि, ये स्किन्स खिलाड़ियों को हमेशा के लिए नहीं मिलेगी। वो सिमित समय के लिए मिलेगी। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त मिथिक गन स्किन कैसे हासिल करें?, नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max में मुफ्त मिथिक गन स्किन कैसे हासिल करें?

youtube-cover
Ad

फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को लॉगिन रिवार्ड्स मिल रहे हैं। ये इवेंट खिलाड़ियों को 28 मई 2023 को जोड़ा गया था। इस इवेंट में कुल 10 एक्सक्लूसिव मिथिक गन स्किन मुफ्त में मिल रहे हैं। ये इवेंट 7 जून 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है।

प्लेयर्स को न्यू इवेंट में मिलने वाली गन्स किन की लिस्ट नीचे दी गई है :

मुफ्त में गन स्किन (Image via Garena)
मुफ्त में गन स्किन (Image via Garena)
  • M1887 – Incedium Burst
  • Desert Eagle – Fishy Delight
  • Woodpecker – Ace Gamer
  • AWM – Mossy Vinehorn
  • UMP – Gators Papercut
  • MP5 – Candy Bunny
  • Thompson – Galactic Panthera
  • AK47 – Unicorn’s Rage (Golden Era)
  • Groza – Thunder Electrified
  • SCAR – Ultimate Titan
Ad

Free Fire Max में मुफ्त मिथिक गन स्किन कैसे प्राप्त करें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। लॉबी में राइट साइड कैलेंडर बटन पर टच करके इवेंट सेक्शन खोलना होगा।

स्टेप 2: इवेंट सेक्शन में फ्री गन स्किन टैब पर टच करें।

स्टेप 3: राइट साइड में क्लैम बटन पर टच करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में लॉगिन मुफ्त रूम कार्ड

लॉगिन मुफ्त रूम कार्ड (Image via Garena)
लॉगिन मुफ्त रूम कार्ड (Image via Garena)

गरेना फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को मुफ्त में रूम कार्ड मिल रहा है। प्लेयर्स को लॉगिन करने पर रूम कार्ड मिल रहे हैं। ये रूम कार्ड सिर्फ खिलाड़ियों को 24 घंटों के लिए मिल रहे हैं। इस रूम कार्ड को 7 जून 2023 तक प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications