Free Fire MAX में "Rampage United" थीम का इवेंट चल रहा है और इसमें ढेरों शानदार इनाम मौजूद है। इसके अंदर कई सारे इनाम मौजूद है और अभी बहुत कम समय बचा है लेकिन खिलाड़ी शानदार Night Blade स्किन तो जरूर हासिल कर सकते हैं। बाकी चीज़ें पाना थोड़ा मुश्किल है।
Free Fire MAX में मुफ्त Night Blade स्किन और Incubator वाउचर कैसे हासिल करें?
"Play and Win" इवेंट की शुरुआत Free Fire MAX में कल 25 जून को हुई थी और यह आज खत्म होगा। हालांकि, अभी कुछ घंटे बचे हैं और आप यहां शानदार स्किन हासिल कर सकते हैं। आपको नीचे दिए गए टास्क करने पर यह इनाम मिलेंगे:
- 5 मैच खेलें: Night Blade (स्किन)
- 60 मैच खेलें: 50x Rampage Book टोकन
- 100 मैच खेलें: 2x Incubator वाउचर
यह काफी आसान टास्क है और आप आप थोड़े मैच तो जरूर ही खेल सकते हैं। बैटल रॉयल मुकाबलों के बजाय साधारण मैच खेलना ज्यादा बेहतर विकल्प रहेगा।
इनाम कैसे हासिल करें?
आपको सारे टास्क करने के बाद एक-एक करके चीज़ें हासिल करनी होगी। आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और फिर कैलेंडर के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको ‘Ramage United’ सेक्शन में जाना है और फिर नीचे ‘Play and Win’ इवेंट दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: अंत में आपको कई इनाम दिखेंगे और आपको ‘Claim’ के बटन पर क्लिक करके इनामों को कलेक्ट करना होगा।
बाद में आप Incubator वाउचर का उपयोग करके आप Luck Royale में हिस्सा लेकर टोकस कलेक्ट कर सकते हैं। यह खास AUG क्लेक्शन के लिए उपयोगी रह सकता है। Night Blade स्किन को बाद में इससे ‘Weaponry’ सेक्शन में जाकर हासिल किया जा सकता है।