Get Free Parachute Skin: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अलग-अलग तरह के इवेंट्स आते हैं। इसी बीच मुफ्त में गन स्किन्स, बंडल्स और अन्य आयटम मिलते हैं। अपडेट के बाद एक इवेंट आया है, जिसमें आप पैराशूट स्किन मुफ्त में पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में मुफ्त पैराशूट स्किन किस तरह से हासिल कर सकते हैं?
Explore Gloo Nova in BR नाम का इवेंट अपडेट रिलीज होने के बाद ही आ गया था। यह 15 सितंबर 2024 तक चलने वाला है। इसमें कई शानदार इनाम मौजूद हैं। मिशन करके आप उन्हें हासिल कर सकते हैं। नीचे इसकी जानकारी मौजूद है:
- 3 बैटल रॉयल मैच खेलें: 500 गोल्ड कोइंस पाएं।
- Scythe से 1000 या उससे ज्यादा का डैमेज दें: 1000 गोल्ड कोइंस पाएं।
- बैटल रॉयल मोड में फैक्ट्री एरिया में तीन लोगों को एलिमिनेट करें: Deadly Bad वेपन लूट क्रेट मिलेगा।
- बैटल रॉयल मोड में फैक्ट्री एरिया में पांच लोगों को एलिमिनेट करें: Deadly Bad वेपन लूट क्रेट मिलेगा।
- बैटल रॉयल मोड में फैक्ट्री एरिया में सात लोगों को एलिमिनेट करें: Gloo Sploosh पैराशूट स्किन मिलेगी।
पैराशूट स्किन कैसे क्लेम करनी है?
पैराशूट स्किन पाना बहुत ज्यादा आसान है। आपको सिर्फ नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: इवेंट के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे।
स्टेप 3: एक्टिविटी बटन पर क्लिक करें और यहां आपको Explore Gloo Nova in BR टैब को चुनना है।
स्टेप 4: आपके सामने सभी इनाम और उसमें की गई प्रोग्रेस आ जाएगी। आपको वहां से मिशन होने पर इनाम क्लेम करने होंगे।
वॉल्ट में जाकर आप हासिल की गई पैराशूट स्किन देख पाएंगे और उसे अप्लाई भी करने में सफल होंगे।