Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में वैलेंटाइन वीक के दौरान कुछ जबरदस्त इवेंट्स को शामिल किया गया है। इनमें से एक You Jump, I Jump इवेंट है। इसकी शुरुआत 13 फरवरी 2024 को हुई थी और यह एक हफ्ते तक रहने वाला है। आप इसमें हिस्सा लेकर आसानी से जबरदस्त पैराशूट स्किन पा सकते हैं। इस आर्टिकल में उसी को हासिल करने के सबसे अच्छे तरीके के बारे में जानेंगे।
Free Fire MAX में You Jump, I Jump इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त पैराशूट स्किन कैसे हासिल कर सकते हैं?
डेवलपर्स द्वारा यह इवेंट कल शामिल किया गया है और यह 20 फरवरी 2024 तक रहने वाला है। ऐसे में मुफ्त इनाम पाने के लिए अभी काफी ज्यादा समय बचा हुआ है। अच्छी बात यह है कि इसमें मिशन्स सारे ही बहुत ज्यादा आसान हैं। आपको नीचे दिए गए टास्क पूरे करने होंगे:
- 10000 डैमेज देने पर मुफ्त 1000 गोल्ड कोइंस मिलेंगे।
- 30000 डैमेज देने पर मुफ्त Vicotry Loot Crate मिलेगी।
- 50000 डैमेज देने मर मुफ्त में You Jump या I Jump में से कोई एक इनाम मिलेगा।
आप अपने डुओ के साथ मिलकर टास्क पूरे कर सकते हैं और एक-एक पैराशूट हासिल करके कॉम्बिनेशन बना सकते हैं।
मुफ्त पैराशूट स्किन कैसे हासिल करें?
पैराशूट की स्किन को मुफ्त में हासिल करना बहुत ज्यादा आसान है। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: किसी भी मोड में जाकर आपको मिशन पूरे करने होंगे।
स्टेप 3: सारे मिशन होने के बाद आपको इवेंट सेक्शन में जाना है।
स्टेप 4: You Jump, I Jump इवेंट के विकल्प पर क्लिक करना है। आप यहां प्रोग्रेस देख सकते हैं।
स्टेप 5: इनाम के पास मौजूद क्लेम बटन पर क्लिक करें और इनाम आपके अकाउंट में शामिल हो जाएगा।