Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट्स को जोड़ा जाता है। हाल ही में Deal Damage नाम का एक इवेंट आया है। आपको इसमें डैमेज देना है और आपको इनाम मिल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम इवेंट के मिशन और इनामों को मुफ्त में हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में नए इवेंट के अंदर उपलब्ध इनाम
यह इवेंट कल ही शामिल किया गया है और यह 2 जून 2024 तक चलने वाला है। अभी इवेंट के समापन में काफी समय बचा हुआ है। Paradox फेसपेंट हासिल करने पर सभी की नज़र रहने वाली है। नीचे इवेंट को लेकर जानकारी दी गई है:
- 10000 का डैमेज देने पर (बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ): 2x रैंडम लोडआउट लूट क्रेट मिलेगी।
- 20000 का डैमेज देने पर (बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ): Iconic Paradox मिल जाएगा।
- 40000 का डैमेज देने पर (बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ): Paradox फेसपेंट मिलेगा।
अच्छी चीज़ यह है कि आप किसी भी मोड में मिशन पूरा कर सकते हैं।
Paradox Facepaint को मुफ्त में किस तरह से हासिल करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से मुफ्त में तीनों जबरदस्त इनाम हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें। अकाउंट द्वारा लॉगिन करें और मुख्य स्क्रीन के आने का इंतजार करें।
स्टेप 2: बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ में से किसी भी मोड में आप हिस्सा लेकर ऊपर दिए गए टास्क को पूरा कर सकते हैं।
स्टेप 3: पूरी मेहनत करके 40000 का डैमेज पूरा करें। इसके बाद आपको इवेंट के सेक्शन पर जाना है।
स्टेप 4: Activities के विकल्प में आपको Deal Damage इवेंट मिल जाएगा, उसमें जाएं।
स्टेप 5: आप यहां से डैमेज कितना दिया गया, वो चेक कर सकते हैं और इनामों को क्लेम बटन पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं।