Free Fire MAX में Fang टॉपअप इवेंट आया है। यहां पर आपको डायमंड्स की खरीदी पर इनाम मिलेंगे। Lava Fang पेट स्किन बंडल मिल रहा है। इसमें पेट और उसकी स्किन मौजूद है। साथ ही एक शानदार इमोट है। इस आर्टिकल में हम दोनों चीज़ों को हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में इनाम कैसे हासिल करें?
Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदने में कुछ ही मिनट्स लगते हैं। आपको डायमंड्स खरीदने और इनाम पाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और डायमंड्स के सेक्शन में जाएं।
- 80 रूपये में 100 डायमंड्स मिलेंगे।
- 250 रूपये में 310 डायमंड्स मिलेंगे।
- 400 रूपये में 520 डायमंड्स मिलेंगे।
- 800 रूपये में 1060 डायमंड्स मिलेंगे।
- 1600 रूपये में 2180 डायमंड्स मिलेंगे।
- 4000 रूपये में 5600 डायमंड्स मिलेंगे।
स्टेप 2: एक पैक चुनें और पेमेंट करें।
आपको यह चीज़ें मिलेंगे:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर Lava Fang पेट स्किन और पेट मिलेगा।
- 500 डायमंड्स की खरीदी पर Sit Down! इमोट मिलेगा।
आप 500 डायमंड्स खरीदकर सभी इनाम हासिल कर सकते हैं और इसकी कीमत लगभग 400 डायमंड्स है। यह नया पेट है और इसी कारण कई लोग इसे ट्राय कर सकते हैं।
स्टेप 3: Fang टॉपअप इवेंट में जाएं और डायमंड्स खरीदने के पास आपको क्लेम बटन मिलेगा।
Free Fire MAX में Fang पेट
Fang के पास Wolf Pact नाम की ताकत है। इसकी मदद से अगर आपकी HP फुल है तो फिर आपको EP मिलेगी। अगर कोई नॉक है और HP कम है, तो वो बढ़ेगी। इसका कूलडाउन 40 सेकंड्स का है।