Free Fire MAX में लगातार टॉप-अप इवेंट्स आते रहते हैं। आप यहां टॉप-अप करते हुए कई सारे इनाम मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इस समय Free Fire में BTS के इवेंट्स चल रहे हैं और इसमें एक टॉप-अप इवेंट आया है। आप यहां दो खास इनाम हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में BTS Top Up II इवेंट के बारे में सारी जानकारी
BTS Top Up इवेंट का दूसरा वर्जन आ गया है और यह आज यानी 2 अप्रैल 2022 को आया है और यह 7 अप्रैल तक चलेगा।
आपको Free Fire MAX के BTS Top Up इवेंट में दो अलग-अलग इनाम मिलेंगे:
True Charm लूट बॉक्स
ग्लू वॉल – Deceptive Fearless
आपको 100 डायमंड्स की खरीदी पर नया लूट बॉक्स मिलेगा वहीं 500 डायमंड्स में आपको ग्लू वॉल स्किन मिलेगी।
Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप करते हुए मुफ्त में इनाम किस तरह हासिल करें?
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना होना और फिर इवेंट पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: आपको Gen FF टैब में जाना है और फिर BTS Top Up II विकल्प को चुनना है।
स्टेप 3: आपको 100 डायमंड्स और 500 डायमंड्स खरीदने पर इनाम मिल सकता है। यह रही डायमंड्स की कीमत:
- 80 रूपये में 100 डायमंड्स मिलेंगे
- 250 रूपये में 310 डायमंड्स मिलेंगे
- 520 रूपये में 400 डायमंड्स मिलेंगे
- 1060 रूपये में 800 डायमंड्स मिलेंगे
- 2180 रूपये में 1600 डायमंड्स मिलेंगे
- 5600 रूपये में 4000 डायमंड्स मिलेंगे
स्टेप 4: आपको यहां 400 रूपये के डायमंड्स खरीदने होंगे और फिर आप दोनों इनाम हासिल कर सकते हैं।