Free Fire MAX में समय-समय पर ढेरों टॉप-अप इवेंट आते हैं। इस समय गेम में Assassin’s Creed Top-Up इवेंट चल रहा है। आप यहां हिस्सा लेकर कुछ लेजेंड्री इनाम हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम सभी इनामों और टॉप-अप की कीमत के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire MAX में Assassin’s Creed टॉप-अप इवेंट में इनाम मिल सकता है
कल 10 मार्च के साथ नए टॉप-अप इवेंट की शुरुआत देखने को मिली है। यहां खिलाड़ी टॉप-अप करते हुए इनाम हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह इवेंट 15 मार्च तक चलेगा। खिलाड़ियों को सीमित मात्रा के डायमंड्स खरीदने होंगे और इसके बाद आपको आयटम्स मिलेंगे।
आपको इन चीज़ों का ध्यान रखना होगा:
- Red Aquila बैकपैक: 200 डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त
- Leap of Fail: 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त
डायमंड्स किस तरह से खरीदने और इनाम हासिल करें?
खिलाड़ियों को कुछ आसान स्टेप्स का प्लान करना होगा और आपको डायमंड्स खरीदने पर इनाम मिलेंगे:
स्टेप 1: गेम को खोलें और आपको टॉप-अप के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: बाद में आपको डायमंड्स खरीदने होंगे। यह रही कीमत:
- 100 डायमंड्स - 80 रूपये
- 310 डायमंड्स - 250 रूपये
- 520 डायमंड्स - 400 रूपये
- 1060 डायमंड्स - 800 रूपये
- 2180 डायमंड्स - 1600 रूपये
- 5600 डायमंड्स - 4000 रूपये
स्टेप 3: आपको किसी एक विकल्प को चुनना है और पेमेंट करनी है।
आपको दोनों इनाम हासिल करने के लिए 520 डायमंड्स यानी 400 रूपये वाला टॉप-अप करना होगा।
स्टेप 4: आपको इनाम हासिल करने के लिए Assassin’s Creed Top Up II में जाना है और रिवॉर्ड क्लेक्ट करना है।
नोट: आपको डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त इनाम मिल रहे हैं।