Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट्स को जोड़ा जाता है। इनमें हिस्सा लेकर आप शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। अब नए Eid is Coming इवेंट की एंट्री देखने को मिल गई है। इसमें हिस्सा लेकर आप कुछ लूट क्रेट्स और एक बेहतरीन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Eid is Coming इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Eid is Coming इवेंट की हुई एंट्री
Eid is Coming इवेंट को 10 जून 2024 यानी कल ही रिलीज किया गया है। आप यहां कुछ आसान टास्क करते हुए तगड़े इनाम पा सकते हैं। आपको सिर्फ मैच खेलते हुए ट्रेवल करना है और उसके बदले एक शानदार स्कीबोर्ड स्किन मुफ्त पाने का मौका होगा। नीचे मिशन्स को लेकर जानकारी है:
- 10000 मीटर ट्रेवल करना है (बैटल रॉयल,क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड): 2 रैंडम लोडआउट लूट क्रेट हासिल कर सकते हैं।
- 20000 मीटर ट्रेवल करना है (बैटल रॉयल,क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड): 3 गोल्ड रॉयल वाउचर्स हासिल कर सकते हैं।
- 40000 मीटर ट्रेवल करना है (बैटल रॉयल,क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड): मुफ्त स्कीबोर्ड – Wing of Silence इमोट हासिल कर सकते हैं।
Eid is Coming इवेंट से इनाम किस तरह क्लेम करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इनाम क्लेम कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: ऊपर बताए गए टास्क को पूरा करें और कार लेकर एक से दुरी जगह पर ट्रेवल करते रहें। मिशन आसान है और जल्दी हो जाएगा।
स्टेप 3: इवेंट के सेक्शन में जाएं और यहां से एक्टिविटी लॉबी को चुनें।
स्टेप 4: Eid is Coming टैब पर क्लिक करें और आपको यहां इवेंट की प्रोग्रेस दिख जाएगी। टास्क पूरा होने के बाद क्लेम के बटन पर क्लिक करके आप इनाम हासिल कर सकते हैं।