Free Fire MAX में टॉप अप इवेंट्स आते रहते हैं और यहां आप डायमंड्स खरीदने पर कुछ मुफ्त इनाम हासिल कर सकते हैं। आज ही इस इवेंट की शुरुआत हुई है। इस आर्टिकल में हम “Battle In Style टॉप अप” इवेंट से मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें।
Free Fire MAX में Battle In Style टॉप अप इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?
आपको मुफ्त में टॉप अप इवेंट से चीज़ें मिलती है। दरअसल, अभी यह इवेंट शुरू हुआ है और यह 31 जुलाई जुलाई 2022 तक चलेगा। इस इवेंट के दौरान डायमंड्स खरीदकर आप कुछ एडिशनल इनाम हासिल कर सकते हैं। आपको यह इनाम मिलेंगे:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर AC80 - Digital Dasher मिलेगी।
- 200 डायमंड्स की खरीदी पर Mischief Pixel लूट बॉक्स मिलेगी।
- 500 डायमंड्स की खरीदी पर Digi Smiley बैकपैक स्किन मिलेगी।
Free Fire MAX में टॉप अप इवेंट के अंदर से इनाम कैसे हासिल करें?
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और इवेंट्स के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको Battle In Style टैब पर क्लिक करना है फिर Battle In Style टॉप अप इवेंट सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: आपको टॉप अप बटन पर क्लिक करके डायमंड्स खरीदें।
स्टेप 4: आपको डायमंड्स की संख्या चुननी है और यह रही डायमंड्स की कीमत:
- 80 रूपये में 100 डायमंड्स
- 250 रूपये में 310 डायमंड्स
- 400 रूपये में 520 डायमंड्स
- 800 रूपये में1060 डायमंड्स
- 1600 रूपये में 2180 डायमंड्स
- 4000 रूपये में 5600 डायमंड्स
स्टेप 5: आपको जरुरी पेमेंट करनी होगी और फिर आप इवेंट में जाकर डायमंड क्लेम कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना है कि टॉप अप इवेंट से इनाम सिर्फ गेम्स के अंदर से डायमंड्स खरीदने पर ही मिलेंगे।