Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट्स को जारी किया जाता है। हाल ही में डेवलपर्स द्वारा एक साथ कई सारे इवेंट्स को जोड़ा गया है। इसी के साथ Daily Gold Drop इवेंट की एंट्री देखने को मिली है। आप यहां से मुफ्त में गोल्ड कोइंस हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम नए Daily Gold Drop इवेंट को लेकर बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX के Daily Gold Drop इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?
Daily Gold Drop इवेंट को 13 फरवरी 2024, यानी कल लाया गया था और यह 28 फरवरी तक गेम में रहने वाला है। आप यहां हर दिन मिशन पूरे करके ढेरों तगड़े इनाम पा सकते हैं। आपको बता दें कि रोज़ सुबह 4 बजे टास्क रिसेट होता है। मुफ्त इनाम और मिशन की जानकारी नीचे दी गई है:
- 1 मुकाबले खेलने पर 100 गोल्ड कोइंस मिलेंगे।
- 3 मुकाबले खेलने पर 200 गोल्ड कोइंस मिलेंगे।
- 5 मुकाबले खेलने पर 200 गोल्ड कोइंस मिलेंगे।
- 8 मुकाबले खेलने पर 500 गोल्ड कोइंस मिलेंगे।
अच्छी बात यह है कि अगर आप एक साथ 8 मुकाबलों का हिस्सा बन जाते हैं, तो फिर आप एक बार में सभी इनाम क्लेम कर सकते हैं। अगले दिन मिशन रिसेट होते ही आप फिर से इन्हें पूरा करके गोल्ड कोइंस मुफ्त में पा सकते हैं। अभी के समय में यह गोल्ड कोइंस पाने का सबसे आसान तरीका है।
इवेंट द्वारा मिले मुफ्त इनाम को कैसे क्लेम करें?
Daily Gold Drop इवेंट द्वारा मुफ्त इनाम पाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: ऊपर बताए गए टास्क को पूरा करें।
स्टेप 3: इवेंट वाले सेक्शन में जाएं और यहां से Daily Gold Drop के विकल्प को चुनें।
स्टेप 4: टास्क के सामने ही आपको क्लेम का बटन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करके इनाम हासिल करें।