Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Aqua टॉप-अप इवेंट काफी समय से देखने को मिल रहा है। यह इवेंट पिछले महीने गेम में आया था और अब 19 मई को इसका अंत होने वाला है। अभी भी इवेंट के समापन में कुछ दिन हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इवेंट में हिस्सा लेकर आप किस तरह से डायमंड्स खरीदते हुए मुफ्त में अधिक इनाम हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में Aqua टॉप-अप इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त Katana स्किन और खास बंडल कैसे हासिल करें?
Aqua टॉप-अप इवेंट में हर कुछ डायमंड्स की खरीदी पर इनाम मौजूद है। डायमंड्स खर्च करने पर आपको पैसे लगेंगे लेकिन इसके साथ जो अधिक इनाम आए हैं, वो एकदम मुफ्त होंगे। नीचे इनामों की जानकारी दी गई है:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Katana स्किन्स पा सकते हैं।
- 300 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Deep Aqua मास्क मिलेगा।
- 500 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Deep Aqua हेड मिलेगा।
- 700 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Deep Aqua जूते मिलेंगे।
- 1000 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Deep Aqua बॉटम मिलेगा।
- 1500 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Deep Aqua टॉप मिलेगा।
- 2000 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Wings of Victory और Silver Wing मिलेगा।
आप एक बार में 2000 डायमंड्स की खरीदी करके ऊपर बताए गए सभी इनाम एक बार में हासिल कर सकते हैं।
Aqua टॉप-अप इवेंट द्वारा मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का उपयोग करके डायमंड्स की खरीदी करते हुए मुफ्त इनाम हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: टॉप-अप के बटन पर क्लिक करें और ऊपर दिए गए अमाउंट की खरीदी करनी है।
स्टेप 3: इवेंट के बटन पर क्लिक करें और आपको सबसे नीचे Free Katana का पोस्टर मिल जाएगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4: आप यहां इनामों को एक-एक करके क्लेम कर सकते हैं।