Free Fire MAX में Playtime Challenge इवेंट द्वारा मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?

यह स्किन मिल रही है (Image via Garena)
यह स्किन मिल रही है (Image via Garena)

Free Fire MAX का OB36 अपडेट कुछ समय पहले लाया गया है। इस अपडेट को हर कोई काफी ज्यादा पसंद कर रहा है। डेवलपर्स ने Playtime Challenge इवेंट को जोड़ा है और यहां से आप मुफ्त में शानदार चीज़ें हासिल कर सकते है।


Free Fire MAX में Playtime Challenge इवेंट द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?

नया Playtime Challenge इवेंट असल में Free Fire MAX के भारत सर्वर पर आज यानी 23 सितंबर 2022 को लाया गया है। इसमें तीन शानदार इनाम हैं और आप इन्हें 27 सितंबर 2022 तक हासिल कर सकते हैं।

आपको इन तीन इनमें को हासिल करने के लिए इन चीज़ों की जरूरत होगी:

  • 30 मिनट गेम खेलने पर 50x यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट
  • 60 मिनट गेम खेलने पर मुफ्त गोल्ड रॉयल वाउचर (31 अक्टूबर 2022 को खत्म होगा)
  • 90 मिनट गेम खेलने पर मुफ्त Gang Basher मिलेगा

अगर आप 90 मिनट खेलते हैं तो फिर आप तीनों इनामों को साथ ही हासिल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि तीसरे इनाम की स्टोर में कीमत 100 डायमंड्स है। आपको यहां मुफ्त में मिल रही है।


Free Fire MAX में Gang Basher स्किन कैसे हैसल करें?

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और इवेंट के विकल्प पर क्लिक करें।

आपको Double Trouble टैब में जाना होगा (Image via Garena)
आपको Double Trouble टैब में जाना होगा (Image via Garena)

स्टेप 2: Double Trouble टैब में जाना है और फिर Playtime Challenge सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

आपको रिवॉर्ड के बटन पर क्लिक करना है (Image via Garena)
आपको रिवॉर्ड के बटन पर क्लिक करना है (Image via Garena)

स्टेप 3: आपको रिवॉर्ड के पास क्लेम के बटन पर क्लिक करके इनाम कलेक्ट करना होगा।

Free Fire MAX की पूरी कम्युनिटी इस आने वाले कई इवेंट्स के लिए उत्साहित हैं क्योंकि यह सिर्फ पहला इवेंट है। आगे इसी की तरह लगातार अच्छा इवेंट आएंगे। साथ ही खिलाड़ियों को यहां पर बाद में Tatsuya नाम के नए कैरेक्टर को थोड़े समय के लिए ट्राय करने का मौका मिलेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now