Free Fire MAX में समय-समय पर टॉप अप इवेंट्स आते रहते हैं। आप इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर शानदार चीज़ें हासिल कर सकते हैं। आपको सिर्फ डायमंड्स खरीदने होते हैं और अगर आप पर्याप्त डायमंड्स खरीद लेते हैं तो फिर आपको वो इनाम मिल जाते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में आए नए इवेंट्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में Rampage Top-Up इवेंट को लेकर अहम जानकारी
Rampage Top-Up इवेंट को Free Fire MAX में कुछ समय पहले लाया गया है और यह 6 दिनों तक चलेगा। यह इवेंट 29 जून 2022 को खत्म होगा और आप डायमंड्स खरीदकर यह इनाम पा सकते हैं:
- Night Scythe
- Engraved Moonlight फेसपेंट
Engraved Moonlight फेसपेंट 100 डायमंड्स की खरीदी पर उपलब्ध है वहीं Night Scythe असल में 300 डायमंड्स की खरीदी पर मिलेगा। यह इवेंट काफी ज्यादा बढ़िया है।
Free Fire MAX में इनाम पाने के लिए टॉप अप कैसे करें?
ऊपर बताए गए इनाम पाने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX को खोलना है और फिर Calendar के विकल्प पर जाना है।
स्टेप 2: आपको Rampage: United टैब में जाना होगा और फिर Rampage Top-Up विकल्प को चुनना है।
स्टेप 3: आपको Top-Up के विकल्प पर क्लिक करना है
स्टेप 4: टॉप अप पेज के खुलने के बाद आपको यह विकल्प दिखेंगे:
- 80 रूपये में 100 डायमंड्स
- 250 रूपये में 310 डायमंड्स
- 400 रूपये में 520 डायमंड्स
- 800 रूपये में 1060 डायमंड्स
- 1600 रूपये में 2180 डायमंड्स
- 4000 रूपये में 5600 डायमंड्स
स्टेप 5: अंत में आपको पेमेंट्स करनी होगी और फिर आप इनामों को क्लेम कर सकते हैं।