Free Fire MAX में समय-समय पर टॉप-अप इवेंट्स आते हैं। आप इस दौरान टॉप-अप करते हुए कई इनाम मुफ्त में भी हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम मुफ्त आयटम्स और उन्हें हासिल करने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में टॉप-अप करते हुए मुफ्त में इनाम कैसे हासिल करें?
Demonic Grin Top Up का दूसरा इवेंट 6 जून 2022 को शुरू हो गया था और यह 11 जून 2022 तक चलेगा। टॉप अप करने पर कई शानदार इनाम मिलेंगे। Demonic Grin Top Up II इवेंट में यह चीज़ें शामिल हैं :
- Red Death लूट बॉक्स
- Demonic Grin ग्लू वॉल
Red Death Loot Box मुफ्त में पाने के लिए आपको 100 डायमंड्स की खरीदी करनी होगी। Demonic Grin ग्लो वॉल को खरीदने के लिए 300 डायमंड्स खरीदने होंगे।
Free Fire MAX के टॉप-अप इवेंट में इनाम कैसे हासिल करें?
आपको नीचे दी गई कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना है:
स्टेप 1: गेम को खोलें और कैलेंडर के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 2: आपको इवेंट्स के टैब में जाने के बाद Demonic Grin Top Up II के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको टॉप-अप करना होगा।
स्टेप 4: टॉप-अप पेज पर पहुँचने के बाद आपको कोई एक विकल्प चुनना होगा:
- 80 रूपये में 100 डायमंड्स
- 250 रूपये में 310 डायमंड्स
- 400 रूपये में 520 डायमंड्स
- 800 रूपये में 1060 डायमंड्स
- 1600 रूपये में 2180 डायमंड्स
- 4000 रूपये में 5600 डायमंड्स
Step 5: आपको पेमेंट करनी है और डायमंड्स आपके अकाउंट में जाएंगे।
डायमंड्स की खरीदी करते हु आप दूसरे चीज़ों में पैसे खर्च कर सकते हैं और आपको यह इनाम को जरूर ही मिलेंगे।