Free Fire MAX में Frostfire Hyperbook इवेंट में हिस्सा लेकर जबरदस्त इनाम किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार टॉप-अप इवेंट्स को शामिल किया जाता है। हाल ही में एक टॉप-अप इवेंट खत्म हुआ और नए की एंट्री हो गई है। गेम में Frostfire Hyperbook टॉप-अप इवेंट को शामिल किया गया है। यह इवेंट लंबे समय तक गेम में रहेगा और आप डायमंड्स खरीदने पर अधिक इनाम पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इस नए इवेंट के बारे में बात करने वाले हैं।


Free Fire MAX के नए Frostfire Hyperbook टॉप-अप इवेंट की जानकारी

Free Fire MAX में Frostfire Hyperbook इवेंट के आने को लेकर काफी ज्यादा हाइप थी। इस टॉप-अप इवेंट में डायमंड्स की खरीदी पर इनाम मिलता है। आपको बता दें कि इस बार आपको थोड़े अलग इनाम मिलने वाले हैं। 8 दिसंबर 2023, यानी आज से इवेंट की शुरुआत देखने को मिली है और यह 1 महीने तक चलने वाला है। इसका सीधा अर्थ है कि 8 जनवरी 2023 को इसका अंत देखने को मिलेगा।

आपको नीचे डायमंड्स की खरीदी की राशि और इनामों के बारे में जानकारी मिलेगी:

  • 100 डायमंड्स की खरीदी पर Frostfire Hyperbook मिलेगी।
  • 300 डायमंड्स की खरीदी पर 20 Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 500 डायमंड्स की खरीदी पर 20 Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 700 डायमंड्स की खरीदी पर 20 Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 900 डायमंड्स की खरीदी पर 20 Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 1200 डायमंड्स की खरीदी पर 20 Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 1500 डायमंड्स की खरीदी पर 20 Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 2000 डायमंड्स की खरीदी पर 20 Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।

Frostfire Hyperbook टॉप-अप इवेंट द्वारा इनाम कैसे क्लेम करें?

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: इवेंट के सेक्शन में जाएं और यहां “Frostfire Hyperbook Top-Up” इवेंट पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: आपको डायमंड्स की खरीदी ऊपर बताई गई कीमत और टोकन्स के अनुसार करनी होगी।

स्टेप 4: क्लेम बटन पर क्लिक करके आप इनाम पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now