Free Magic Cube: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Happy Diwali इवेंट की शुरुआत हो गई है और यह भारतीय सर्वर के लिए आ गया है। यहां मुफ्त मैजिक क्यूब समेत अन्य आयटम्स पाने का मौका दिया जा रहा है। इस आर्टिकल में हम इस नए इवेंट को लेकर बात करेंगे और जानेंगे कि मुफ्त में किस तरह से इनाम यहां से क्लेम किए जा सकते हैं।
Free Fire MAX में Happy Diwali इवेंट: इनामों और मिशन की जानकारी
Free Fire MAX में Happy Diwali इवेंट की शुरुआत कल यानी 31 अक्टूबर 2024 से हुई है और यह इवेंट 3 नवंबर 2024 तक चलने वाला है। इसमें आपको कई बेहतरीन इनाम मिल रहे हैं। नीचे इनामों की जानकारी है:
- 6 बैटल रॉयल रैंक मैच खेलने या दोस्तों के साथ मिलकर 4 मैच खेलने (बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड) पर 3x Light Displays मिलेंगे।
- 12 बैटल रॉयल रैंक मैच खेलने या दोस्तों के साथ मिलकर 8 मैच खेलने (बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड) पर 3x Royal Warrior (AC80 + SCAR) वेपन लूट क्रेट मिलेगी।
- 18 बैटल रॉयल रैंक मैच खेलने या दोस्तों के साथ मिलकर 12 मैच खेलने (बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड) पर 1 मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट मिलेगा।
आप मुफ्त मैजिक क्यूब पा सकते हैं और इसका उपयोग बेहतरीन बंडल पाने के लिए कर सकते हैं। अभी इवेंट के समापन में समय है।
Free Fire MAX में Happy Diwali इवेंट से इनाम कैसे हासिल करें?
मुफ्त इनाम हासिल करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और इवेंट के सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: Diwali 2024 टैब आपको नज़र आ जाएगा और वहां से Happy Diwali इवेंट को चुनना है।
Step 3: मिशन पूरे करें और इसके बाद आपको इनामों के पास क्लेम बटन दिखेगा, उससे आप चीजें पा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।