Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट्स को जोड़ा जाता है। हाल ही में गेम में Last Man Standing नाम का इवेंट शामिल किया गया है। आप यहां पर कुछ जबरदस्त आयटम्स मुफ्त में पा सकते हैं। इसके लिए आसान मिशन्स ही दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम नए Last Man Standing इवेंट को लेकर पूरी जानकारी पता करने वाले हैं।
Free Fire MAX में Last Man Standing इवेंट को लेकर पूरी जानकारी
गेम में आज ही इवेंट को जोड़ा गया है और यह एक हफ्ते तक चलने वाला है। इसका सीधा अर्थ है कि इवेंट का आयोजन 14 दिसंबर को देखने को मिलेगा। इसमें कुछ आसान मिशन्स पूरे करने पर बढ़िया इनाम मुफ्त में मिलते हैं। नीचे इनामों और मिशन की जानकारी दी गई है:
- 90 मिनट्स के लिए सर्वाइव करें: 1000 गोल्ड कोइंस
- 180 मिनट्स के लिए सर्वाइव करें: Phantom वेपन लूट क्रेट
- 280 मिनट्स के लिए सर्वाइव करें: Punkster Skyboard या 4 Luck Royale वाउचर्स\
यह सभी मिशन्स आसान हैं। देखा जाए तो इवेंट एक हफ्ते तक रहेगा और आप आसानी से हर दिन एक घंटा खेलकर सभी इनामों को मुफ्त में पा सकते हैं।
Last Man Standing इवेंट में हिस्सा लेकर इनाम कैसे पाएं?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलकर लॉगिन करें।
स्टेप 2: इवेंट सेक्शन में जाएं और यहां एक्टिविटी पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Last Man Standing इवेंट को चुनें और आपको यहां तीनों मिशन्स & इनाम दिख जाएंगे।
आपको टास्क पूरा करना है और जितने मिनट्स पूरे होंगे, उनकी जानकारी यहां मौजूद रहेगी। खेलने का समय पूरा होने के बाद दोबारा इवेंट सेक्शन में आएं।
स्टेप 4: हर एक मिशन के सामने इनाम और क्लेम का बटन होगा। क्लेम के बटन पर क्लिक करें और इनाम आपके नाम हो जाएगा।
तीनों इनामों के साथ ऐसा करके आप वॉल्ट में चीज़ें पा सकते हैं।