Free Fire MAX में नया कॉल बैक इवेंट में देखने को मिल रहा है और इसके अंदर रहते हुए आप ढेरों चीज़ें हासिल कर सकते यहीं। खिलाड़ियों के पास यहां 19999 डायमंड्स जीतने का छोटा-सा मौका भी रहेगा।
Free Fire MAX के नए Call Back इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?
Call Back इवेंट की शुरुआत आज 23 जुलाई 2022 को हुई है। साथ ही इवेंट 27 जुलाई 2022 तक चलेगा। यह शर्तें रहेंगी:
- एक दोस्त को कॉल बैक करने पर – 1x Battle in Style क्रेट और 1x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा (31 अगस्त 2022 को खत्म होगा)
- तीन दोस्तों को कॉल बैक करने पर – 3x Battle in Style क्रेट और 2x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा (31 अगस्त 2022 को खत्म होगा)
- पांच दोस्तों को कॉल बैक करने पर – 5x Battle in Style क्रेट और 3x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा (31 अगस्त 2022 को खत्म होगा)
- सात दोस्तों को कॉल बैक करने पर – 7x Battle in Style क्रेट और वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा (31 अगस्त 2022 को खत्म होगा)
आप नीचे दिए गए कुछ इनामों में से एक Battle In Style क्रेट में हासिल कर सकते हैं:
- 19999x डायमंड्स
- 5x येलो ब्लॉक
- 4x येलो ब्लॉक
- 3x येलो ब्लॉक
- 2x येलो ब्लॉक
- 1x येलो ब्लॉक
दोस्तों को कॉलबैक करके इनाम कैसे हासिल करें?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा और आपके पास 19,999 डायमंड्स हासिल करने का विकल्प रहेगा:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और इसके अंदर ‘Events’ का सेक्शन होगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको ‘Battle in Style’ इवेंट सेक्शन में जाना होगा और फिर ‘Call Back Friends!’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: आपको ‘Call Back’ पर क्लिक करना है और आपको एक ऐसी लिस्ट दिखेगी, जो खिलाड़ी एक्टिव नहीं हैं। आप उन्हें इन्वाइट कर सकते हैं।
स्टेप 4: आप ‘Invite’ बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं।
अगर दोस्त वपसी कर लेता है और प्रोगेस बढ़ जाती है तो फिर आप इनाम को यहां वापस आकर क्लेम कर सकते हैं।