Free Fire MAX के नए पैच काउंटडाउन इवेंट द्वारा मुफ्त में इनाम कैसे पाएं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX के OB38 अपडेट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कुछ दिनों में यह अपडेट लाइव हो जाएगा। ऐसे में खिलाड़ी इसका फायदा उठाना चाहेंगे। पैच काउंट डाउन नाम का अपडेट 10 जनवरी तक गेम में रहेगा। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करने वाले हैं।


Free Fire MAX का पैच काउंटडाउन इवेंट शुरू हो गया

Here is the new Patch Countdown event (Image via Garena)
Here is the new Patch Countdown event (Image via Garena)

Patch Countdown एक नया इवेंट है और यह आज से शुरू हुआ है। 5 जनवरी 2023 से लेकर यह इवेंट 10 जनवरी 2023 तक चलेगा। आपको इन चीज़ों को पाने के लिए रोज़ लॉगिन करना होगा:

  • पहले दिन लॉगिन करने पर पेट फूड मिलेगा।
  • दूसरे दिन लॉगिन करने पर 1x गोल्ड रॉयल वाउचर (31 जनवरी 2023 को खत्म होगा)
  • तीसरे दिन लॉगिन करने पर 50x यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट मिलेंगे।
  • चौथे दिन लॉगिन करने पर Bounty Token प्ले कार्ड मिलेगा (7 दिन के लिए)
  • पांचवें दिन लॉगिन करने पर Master of Minds वेपन लूट क्रेट
  • कहते दिन लॉगिन करने पर Lunar New Year वेपन बॉक्स

लॉगिन करना सबसे जरुरी है। ऐसे में 6 दिन तो आपको गेम में जरूर ही लॉगिन करना होगा।


नए इवेंट से इनाम पाने का तरीका

आप कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके अपने अकाउंट में इनाम पा सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX के इवेंट सेक्शन में जाएं और फिर New Patch: 11 Jan का टैब आपको वहां दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

पैच काउंटडाउन इवेंट में जाएं (Image via Garena)
पैच काउंटडाउन इवेंट में जाएं (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको यहां पर Countdown to Patch को ढूंढकर उसमें जाना है।

स्टेप 3: सारे मिशन करने के बाद क्लेम के बटन पर क्लिक करें।

आपको रोज़ लॉगिन करना होगा और फिर ही इनाम मिलेंगे। एक भी दिन छोड़ने से दिक्कतें आ सकती है। इवेंट खत्म होने के बाद अगले ही दिन आधिकारिक तौर पर अपडेट आ जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications