Free Fire MAX में Soul टॉप-अप इवेंट शुरू हो गया है। इसमें हिस्सा लेकर आप ढेरों शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के नए टॉप-अप इवेंट द्वारा मुफ्त में इनाम पाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में Soul टॉप-अप इवेंट द्वारा मुफ्त में ढेरों इनाम किस तरह से हासिल करें?
Soul टॉप-अप इवेंट को शुरू हुए दो दिन हो गए हैं और यह लगभग 4 दिनों तक और चलने वाला है। आपको बता दें कि इस इवेंट का अंत 11 दिसंबर को देखने को मिलेगा। ऐसे में अभी खिलाड़ियों के पास इवेंट द्वारा शानदार इनाम पाने का बढ़िया मौका है। आपको यह इनाम मिलेंगे:
- Soul Keeper बैकपैक - 100 डायमंड्स की खरीदी पर
- Spectral Guide पेट स्किन (अगर आपके पास पेट होगा) - 300 डायमंड्स की खरीदी पर
- Eternal Descent emote - 500 डायमंड्स की खरीदी पर
Free Fire MAX में Soul टॉप-अप इवेंट में किस तरह हिस्सा लें?
स्टेप 1: Free Fire MAX के नए ऐप को अपने फोन पर खोलें।
स्टेप 2: अपने अकाउंट द्वारा लॉगिन करें।
स्टेप 3: आपको टॉप पर डायमंड्स का आइकन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपको यहां से अपने अनुसदार डायमंड्स खरीदने होंगे:
- 100 डायमंड्स की कीमत ₹80 है।
- 310 डायमंड्स की कीमत ₹250 है।
- 520 डायमंड्स की कीमत ₹400 है।
- 1060 डायमंड्स की कीमत ₹800 है।
- 2180 डायमंड्स की कीमत ₹1600 है।
- 5600 डायमंड्स की कीमत ₹4000 है।
आप 520 डायमंड्स का पैक खरीदकर तीनों ही इनाम अनलॉक कर पाएंगे।
स्टेप 5: पेमेंट करें और फिर डायमंड्स आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
स्टेप 6: डायमंड्स खरीदने के बाद टॉप-अप इवेंट के मुख्य पेज पर जाएं और यहां से आपको आयटम्स को क्लेम करने का बटन मिल जाएगा। इसके बाद इनाम आपके अकाउंट में आ जाएगा।