Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार मुफ्त इनाम पाने के लिए इवेंट्स को जोड़ा जाता है। अभी भारत में गर्मी का सीजन चल रहा है। इसी वजह से Summer Homework इवेंट नाम का इवेंट लाया गया है। इस आर्टिकल में हम इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त इनाम पाने के तरीके के बारे में जानेंगे।
Free Fire MAX में Summer Homework इवेंट
Summer Homework इवेंट की शुरुआत 26 मई को हुई थी और यह 2 जून तक चलने वाला है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप कुछ रॉयल वाउचर्स हासिल कर सकते हैं। इसके लिए बहुत ही आसान मिशन दिए गए हैं। इन मिशन्स की जानकारी नीचे है:
- बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड में 10 मैच खेलें या दोस्तों के साथ 5 मुकाबलों में हिस्सा लें: 1 रॉयल वाउचर मिलेगा।
- बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड में 20 मैच खेलें या दोस्तों के साथ 10 मुकाबलों में हिस्सा लें: 1 रॉयल वाउचर मिलेगा।
- बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मोड में 40 मैच खेलें या दोस्तों के साथ 20 मुकाबलों में हिस्सा लें: 1 रॉयल वाउचर मिलेगा।
आप किसी भी मोड से यह मिशन कर सकते हैं। एक टिप यह जरूर रहेगी कि आप अपने दोस्त के साथ खेलें, उससे आप और आपके दोस्त का मिशन साथ में पूरा हो जाएगा।
Summer Homework इवेंट से मुफ्त इनाम किस तरह से हासिल करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: ऊपर दिए गए मिशन को पूरा करें।
स्टेप 3: इवेंट के सेक्शन में जाएं और यहां से Summer Homework के विकल्प को चुनें।
स्टेप 4: आपको इनामों को क्लेम करना होगा। आप एक बार में 40 मैच खेलकर तीनों ही इनाम पा सकते हैं।