Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप करना बहुत आम है। हर कोई डायमंड्स खरीदने के लिए टॉप-अप करता है। हाल ही में Howler टॉप-अप इवेंट गेम में आया है और इस दौरान आप खरीदी करने पर कुछ इनाम मुफ्त में भी पा सकते हैं।
Free Fire MAX में नए Howler टॉप-अप इवेंट के बारे में पूरी जानकारी
Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर नया Howler टॉप-अप इवेंट आया है। इसमें आपको खरीदी करने पर कई सारे मुफ्त इनाम मिल रहे हैं। आपको बता दें कि आज यानी 12 दिसंबर 2022 से इवेंट शुरू हो गया है और यह 17 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इसमें आपको कई सारे इनाम मिलने वाले हैं। आपको यहां पर ये चीज़ें मिलेंगी:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Motorbike – Skeleton Wildfire स्किन
- 300 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Evil Howler लूट बॉक्स
- 500 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Golden Catrina बंडल
आप यह तीनों ही आयटम्स 500 डायमंड्स की खरीदी में हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग तीन बार टॉप-अप करने की जरूरत नहीं है।
आपको कुछ तरीकों से डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त में इनाम मिलेंगे
आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना है:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलने के बाद टॉप-अप सेक्शन पर जाएं। यहां आपको खरीदी के लिए यह विकल्प मिलेंगे:
- 100 डायमंड्स: ₹80
- 310 डायमंड्स: ₹250
- 520 डायमंड्स: ₹400
- 1060 डायमंड्स: ₹800
- 2180 डायमंड्स: ₹1600
- 5600 डायमंड्स: ₹4000
स्टेप 2: आपको जो भी पैक चाहिए, उसपर क्लिक करके पेमेंट करें।
स्टेप 3: डायमंड्स क्रेडिट होने के बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।
स्टेप 4: Howler टॉप-अप सेक्शन में जाएं और यहां आप इनामों को क्लेम कर सकते हैं।