Garena ने Free Fire Max को सितंबर 2021 में लॉन्च किया था। यह फ्री फायर का मैक्स वर्जन है जिसमें ग्राफिक्स और फीचर्स को बढ़ावा दिया गया है। इस गेम के अंदर अनोखे और कॉस्मेटिक आइटम भी उपलब्ध है। जैसे मोड्स, इवेंट, ऑउटफिट और अन्य इनाम आदि।
इस बैटल रॉयल गेम को लॉन्च करने के कुछ महीनों के बाद भारतीय सरकार ने फ्री फायर को आधिकारिक रूप से बैन कर दिया था। तब से लेकर अब तक कोई रेस्पोंस नहीं आया है। इसलिए, गेमर्स मैक्स वर्जन को ज्यादा प्रायिकता देते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में रिवॉर्ड कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में रिवॉर्ड कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max गेम के अंदर टॉप-अप इवेंट खिलाड़ियों को काफी आकर्षित करता है। क्योंकि, इस इवेंट का यूज करके गेमर्स डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में इनाम और डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। ये इवेंट खास अवसर पर शामिल किये जाते हैं। इस इवेंट को डेवेलपर ने 24 जून को जोड़ा गया था, और 29 जून तक चलने वाला है।
Engraved Moonlight (फेसपेंट)
इन-गेम विवरण :
"पावर अनलिमिटेड "
प्लेयर्स गेम के अंदर से इस फेसपेंट को कुल 100 डायमंड्स में अनलॉक कर सकते हैं। गेम के अंदर मैच के दौरान इन पेंट का उपयोग करना एक अनोखा अनुभव होता है।
Night Scythe (लिजेंड्री)
इन-गेम विवरण :
"ओउर कंबाइंड पावर्स विल डेफेट ईविल "
ये लिजेंड्री Scythe स्किन खिलाड़यों को गेम के अंदर से कुल 300 डायमंड्स में प्राप्त होगी। इन-गेम सेंटर में जाकर इनाम प्राप्त करें।
प्लेयर्स इन-गेम इवेंट में जाकर राइट साइड टॉप-अप बटन पर क्लिक करें। उसके बाद प्लेयर्स टॉप-अप सेंटर में जाकर डायमंड्स को खरीद सकते हैं और इनाम को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।