Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त इनाम कैसे प्राप्त करें?

रिडीम कोड्स (Image Credit : Garena)
रिडीम कोड्स (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। वर्तमान में फ्री फायर मैक्स के अंदर OB33 अपडेट को शामिल किया गया था। इस अपडेट के दौरान इन-गेम अद्भुद और आकर्षक चीजें गेम के अंदर पेश की गई है। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन, इमोट्स और एलीट पास आदि। इन सभी आइटम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खरीदना पड़ता है। लेकिन, अधिकांश गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त इनाम कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त इनाम कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover

गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, गेमर्स रिडीम कोड्स का उपयोग करके लिजेंड्री और खास इनाम को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ये रिडीम कोड्स डेवेल्पर्स के द्वारा सर्वर के अनुसार रिलीज किये जाते हैं। हालांकि, एक रिडीम कोड में कुल 12 कैरेक्टर्स होते हैं। ये रिडीम कोड्स खिलाड़ी डेवेल्पर्स के द्वारा बनाई गई Reward Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर करते हैं।

हर दिन डेवेल्पर्स अगल-अलग प्रकार के रिडीम कोड्स का उपयोग करते हैं। इसके आलावा गेमर्स अन्य सर्वर के रिडीम कोड का इस्तेमाल करते हैं तो स्क्रीन पर खिलाड़ियों को एरर देखने को मिल सकता है।


Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?

गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए खिलाड़ियों को स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस फॉलो करनी पड़ती है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Reward Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद Facebook, Twitter, VK, HUAWEI, Google और Apple अन्य अकाउंट की सहायता से वेबसाइट को लॉगिन करें।

स्टेप 3: उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में कोड को टाइप करें।

स्टेप 4: कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। इस कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर में भेज दिया जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now