Free Fire में मुफ्त में रूम कार्ड कैसे हासिल करें?

Image Credits: ff.garena.com
Image Credits: ff.garena.com

Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में 50 खिलाडी एक आइलैंड पर उतरते हैं और एक दूसरे से फाइट करते हैं। अंत तक सर्वाइवर करने वाले को जीत मिलती है। इस तरह के गेम को दोस्तों के साथ खेलने में अलग की मजा अत है और Free Fire में भी इस तरह का विकल्प है।

इस गेम में दोस्तों के खिलाफ खेलने के लिए प्राइवेट रूम बना सकते हैं। इस वजह से खिलाडी इन-गेम शॉप से रूम खरीदते हैं। कार्ड खरीदना काफी ज्यादा आसान है। इसके बावजूद हर कोई रूम कार्ड खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च नहीं कर सकता।

इसके बावजूद रूम कार्ड पाने का एक मुफ्त तरीका भी है। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Free Fire में मुफ्त में रूम कार्ड खरीदने के तरीके के बारे में और उसे किस तरह से उपयोग किया जा सकता है।


Free Fire में मुफ्त में कैसे रूम कार्ड हासिल करें?

Free Fire में रूम कार्ड लेने के लिए खिलाड़ियों के पास एक ही विकल्प है। वो है गिल्ड टूर्नामेंट के विकल्प जहां से आप 1800 डॉग टैग हासिल करके रूम कार्ड पा सकते हैं। इसके लिए आपको काफी ज्यादा एक्टिव रहना होगा और आपकी गिल्ड अच्छी होना चाहिए। इसके अलावा वो सिर्फ डायमंड्स खरीदकर रूम कार्ड पा सकते हैं।


रूम कार्ड से कस्टम रूम किस तरह बनाएं?

इन स्टेप्स का पालन करके आप रूम बना सकते हैं:

  • स्टेप 1: मुख्य स्क्रीन पर मोड चेंज के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: इसके बाद आपके सामने कस्टम का विकल्प आएगा, उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: कस्टम रूम का विकल्प खुल जाएगा और आप यहां से क्रिएट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: यहां से आप रूम में मैप, मोड और अन्य चीज़ चुन सकते हैं। इसके बाद कन्फर्म के बटन पर क्लिक करने के बाद रूम बन जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में अल्टीमेट टाइटन स्कार के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी