Event : Free Fire Max में डेवेलपर ने पूरी तरह से OB37 अपडेट इन-गेम जोड़ दिया है। ये मिशन बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मिशन पर आधारित होते हैं। ये इवेंट गेम के अंदर 17 नवंबर 2022 को जोड़ा गया है और ये इवेंट गेम के अंदर 20 नवंबर 2022 तक रनिंग पर चलने वाला है। प्लेयर्स क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल मोड में मिशन को पूरा करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त Starsea Beast पैराशूट कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल मोड खेलकर मिशन पुरे कर सकते हैं। इस इवेंट में मौजदू फीचर्स का आनंद ले सकते हैं।
- प्लेयर्स 10 क्लैश स्क्वाड रैंक मैच खेलकर मुफ्त में गोल्ड रॉयल वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। (समाप्त होने की तारीख : 31 दिसंबर 2022)
- प्लेयर्स 20 क्लैश स्क्वाड रैंक मैच खेलकर मुफ्त में Starsea Beast पैराशूट प्राप्त कर सकते हैं।
- प्लेयर्स 10 बैटल रॉयल रैंक मैच खेलकर मुफ्त में Drachen Trophy प्राप्त कर सकते हैं।
- प्लेयर्स 20 बैटल रॉयल रैंक मैच खेलकर 2x इनक्यूबेटर वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। (समाप्त होने की तारीख : 31 दिसंबर 2022)
Free Fire Max में क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल मिशन पुरे करके आइटम कैसे प्राप्त करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके को आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफोन में सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करना होगा। उसके बाद में खिलाड़ियों को राइट साइड में कैलेंडर वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: प्लेयर्स को इवेंट टैब के राइट साइड में पैच कंटेंट टैब में जाना होगा। उसके बाद में लेफ्ट साइड में CS & BR Ranked Missions पर टच करना होगा।
स्टेप 3: प्लेयर्स को मिशन पुरे करना होगा। उसके बाद में प्लेयर्स इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।