Free Fire Max में मुफ्त Sterling Star (M1887) गन स्किन कैसे हासिल करें?

M1887 गन (Image Credit : Garena)
M1887 गन (Image Credit : Garena)

Free Gun Skin : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर न्यू टॉप-अप इवेंट प्रदान किया गया है। इस इवेंट से पहले 100 बोनस टॉप-अप मौजदू था जो कि समाप्त हो गया है। इस नए टॉप-अप इवेंट से प्लेयर्स मुफ्त में Sterling Star (M1887) गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।

Ad

हालांकि, इस समय गेम के अंदर सालगिरह का खास सेलिब्रेशन चल रहा है। इस वजह से भी गेम के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीज़ें देखने को मिल रही है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त Sterling Star (M1887) गन स्किन कैसे हासिल करें, नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Free Fire Max में मुफ्त Sterling Star (M1887) गन स्किन कैसे हासिल करें?

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर न्यू M1887 Evo Gun टॉप-अप इवेंट शामिल हुआ है। ये 25 अगस्त 2022 को शामिल हुआ था और ये 29 अगस्त 2022 तक चलने वाला है। यहां पर मौजदू आइटम को देख सकते हैं:

नए इवेंट की जरूरते (Image Credit : Garena)
नए इवेंट की जरूरते (Image Credit : Garena)
  • 100 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त में पाएं 30x Sterling Star (M1887)
  • 300 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त में पाएं 60x Sterling Star (M1887)
  • 500 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त में पाएं 120x Sterling Star (M1887)
Ad

प्लेयर्स डायरेक्ट 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके तीन आइटमों को प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक आइटम में Sterling Star (M1887) गन मिलेंगी।


Free Fire Max में डायमंड्स खरीदकर रिवॉर्ड प्राप्त करें?

youtube-cover
Ad

यूजर्स यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करके गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करें। उसके बाद टॉप-अप विकल्प को टच करें।

स्टेप 2: प्लेयर्स को स्क्रीन पर अनेक टॉप-अप के विकल्प खुल जाएंगे। टॉप-अप बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इन-गेम सेंटर खुल जाएगा। उसके बाद प्लेयर्स M1887 Evo Gun स्किन इवेंट में दिख जाएगी।

स्टेप 4: प्लेयर्स टॉप-अप करके गन स्किन को कलेक्ट कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications