Free Fire MAX में डायमंड्स के टॉप-अप पर अलग-अलग तरीके के इनाम मिलते रहते हैं। इस समय डायमंड्स टॉप-अप का इवेंट चल रहा है। इसमें हिस्सा लेकर आप मुफ्त में Thompson Goldrim Tribute गन स्किन हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में मुफ्त Thompson Goldrim Tribute गन स्किन किस तरह हासिल करें?
Free Fire MAX में Thompson Goldrim Tribute को इनाम के रूप में लाया गया है। इसे वो लोग हासिल कर सकते हैं जो गेम में पहली पर डायमंड्स खरीद रहे हैं। खिलाड़ी इस स्किन को सिर्फ एक डायमंड खर्च करके खरीद सकते हैं और इसी वजह से कहा जा सकता है कि आप जिस भी पैक के डायमंड्स खरीदेंगे, आपको यह इनाम मिलेगा।
अगर अपने पहले डायमंड्स खरीदे हैं तो आप एक बार फिर टॉपअप करते हुए स्किन हासिल कर सकते हैं। साथ ही यह इवेंट थोड़े समय तक रहने वाला है और इसी वजह से आपको जल्दी करने की जरूरत नहीं है।
इस स्किन की मददद से गन के स्टैट्स में सुधार होता है:
- रेट ऑफ़ फायर में सुधार होता है।
- रीलोड स्पीड कम हो जाती है।
- एक्यूरेसी डबल हो जाएगी।
यह गन स्किन दिखने में काफी बढ़िया है और इसके स्टैट्स में भी सुधार है। इसी वजह से आप इसे जरूर कंसीडर कर सकते हैं।
डायमंड्स खरीदने और इनाम पाने की स्टेप्स
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलें और एकाउंट खोलें।
स्टेप 2: आपको + के विकल्प पर क्लिक करके टॉप-अप के विकल्प में जाना है।
स्टेप 3: आपको यहां कोई भी एक डायमंड्स पैक खरीदना है।
स्टेप 4: पेमेंट करने के बाद आपको डायमंड्स अपने एकाउंट में मिल जाएंगे
आपको Thompson Goldrim Tribute को इवेंट के टैब में मौजूद Top Up & Get Thompson सेक्शन में जाकर हासिल करना होगा।