Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Unicorn आयटम्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स के द्वारा लगातार इवेंट्स को जोड़े जाते हैं, जिसमें भाग लेकर डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और मुफ्त में कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स को हासिल कर सकते हैं। वर्तमान में Unicorn टॉप-अप इवेंट चल रहा है, जिसमें हिस्सा लेकर मुफ्त में कटाना स्किन, ग्लू वॉल स्किन और बंडल को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Unicorn आयटम्स को पाने को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Unicorn आयटम्स कैसे हासिल करें?

Unicorn टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)
Unicorn टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)

Free Fire MAX में Unicorn टॉप-अप इवेंट को 22 अक्टूबर 2023 को जोड़ा गया था। यह इवेंट 10 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। इसी समय के बीच में डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और मुफ्त में Unicorn आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। इस टॉप-अप इवेंट में मौजूद रिवॉर्ड्स की जानकारी नीचे दी गई है:

  • 100 डायमंड्स की खरीदी पर: मुफ्त Katana – Miraculous स्किन मिलेगी।
  • 300 डायमंड्स की खरीदी पर: मुफ्त Magical Mane (हेड) मिलेगा।
  • 500 डायमंड्स की खरीदी पर: मुफ्त ग्लू वॉल – Miraculous स्किन मिलेगी।
  • 700 डायमंड्स की खरीदी पर: मुफ्त Magical Mane (जूते) मिलेंगे।
  • 1000 डायमंड्स की खरीदी पर: मुफ्त Magical Mane (टॉप) मिलेगा।
  • 1500 डायमंड्स की खरीदी पर: मुफ्त Magical Mane (मास्क) मिलेगा।

अगर खिलाड़ियों को सभी Unicorn आयटम्स एक साथ में प्राप्त करना है, तो 1500 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं।


Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

गेम के अंदर डायमंड्स का टॉप-अप करना आसान माना जाता है। अगर नए खिलाड़ियों को जानकारी नहीं पता है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद सीधे खिलाड़ियों को टॉप-अप सेंटर खोलना होगा।

टॉप-अप करने के ढेरों विकल्प (Image via Garena)
टॉप-अप करने के ढेरों विकल्प (Image via Garena)

स्टेप 3: स्क्रीन पर डायमंड्स टॉप-अप करने के अनेक विकल्प देखने को मिल जाएंगे।

स्टेप 4: अपनी पसंद से टॉप-अप का चयन करके कीमत के आधार पर पेमेंट करना होगा।

स्टेप 5: Unicorn टॉप-अप इवेंट को एक्सेस करने के बाद में पीले रंग की क्लेम बटन पर टच करके इनाम को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications