Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 के साथ अनोखा Seamed Bun ग्रेनेड मुफ्त में कैसे हासिल करें?

एक्सक्लूसिव ग्रेनेड स्किन (Image Credit : Garena)
एक्सक्लूसिव ग्रेनेड स्किन (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में एलीट पास के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। 1 अगस्त को एलीट पास सीजन 51 उपलब्ध हो जाएगा। गेमर्स गेम के अंदर मैच को खेलकर मिशन पुरे कर सकते हैं और बैज को प्राप्त कर सकते हैं। इसके आलावा बैज की मदद अनुसार मुफ्त में इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

गेम के अंदर अपग्रेड का विकल्प खुल गया है और ये सिमित समय के लिए मौजूद है। हालांकि, सिमित खिलाड़ियों के पास प्री-ऑर्डर करने का मौका होता है। प्री-ऑर्डर करके प्लेयर्स एलीट बंडल को 999 डायमंड्स के साथ कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इसके आलावा एक्सक्लूसिव ग्रेनेड - स्टीम्ड बन भी मुफ्त में मिल सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 के साथ अनोखा Seamed Bun ग्रेनेड मुफ्त में कैसे हासिल करें, बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 के साथ अनोखा Seamed Bun ग्रेनेड मुफ्त में कैसे हासिल करें?

Free Fire Max में प्री-ऑर्डर 31 जुलाई 2022 से शुरू हो गए हैं। यहां पर आसान सलाह दी गई है:

स्टेप 1: Garena Free Fire Max गेम ओपन करें और एलीट पास बटन पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: स्क्रीन पर पास खुल जाएगा। उसके बाद अपग्रेड बटन पर टच करें।

स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। प्री-ऑर्डर बटन पर टच करें।

स्टेप 3: राइट साइड में मौजूद कन्फर्म बटन पर टच करें।

प्लेयर्स के खाते में से ऑटोमैटिक डायमंड्स कट जाएंगे और एलीट बंडल का प्री-ऑर्डर हो जाएगा। इसके साथ में 50 EP बैज और ग्रेनेड स्किन फ्री में मिलेगी।

प्लेयर्स के लिए एलीट पास का विकल्प भी मौजूद है। इस पास का प्री-ऑर्डर करने के लिए 499 डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं।

नोट : एलीट पास और एलीट बंडल की कीमत सर्वर पर निर्भर करती है।


अन्य लीक रिवॉर्ड्स

youtube-cover

Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 में मौजूद रिवॉर्ड की जानकारी दी गई है:

  • 0 बैज – Chef's Ride
  • 5 बैज – Skilled Cook Avatar
  • 10 बैज – Steamed Seafood Avatar
  • 15 बैज – Aroma World Jacket
  • 30 बैज – Pot of Luck Banner
  • 40 बैज – Angry Cook T-Shirt
  • 80 बैज – M1873 – Golden Prosperity
  • 100 बैज – Prosperous T-Shirt and Good Eats Backpack
  • 125 बैज – Vector Golden Prosperity
  • 135 बैज – Pot of Luck Avatar
  • 150 बैज – Skilled Cook Banner and Hot Pot Loot Box
  • 195 बैज – Fake Death emote
  • 200 बैज – Angry Cook Backpack
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now