Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर मुफ्त वाउचर्स और फेसपेंट कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX में ढेरों शानदार इवेंट आए हैं और इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप शानदार चीज़ें हासिल कर सकते हैं। Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर Ready-Up For Anniversary इवेंट आया है और यहां कई चीज़ें मुफ्त में हासिल आकर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ वाउचर्स और फेसपेंट पाने के तरीके पर नजर डालेंगे।


Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर Ready-Up For Anniversary इवेंट रिलीज हो गया है

Free Fire की 5वीं सालगिरह पर Ready-Up For Anniversary इवेंट को जोड़ा गया है और इसका अंत 5 अगस्त 2022 को वाला है। इसमें आप यह चीज़ें पा सकते हैं:

आपको कुछ आसान टास्क करने हैं (Image via Garena)
आपको कुछ आसान टास्क करने हैं (Image via Garena)
  • 5 किल्स करने पर 1x गोल्ड रॉयल वाउचर मिलेगा
  • 20 किल्स करने पर 2x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा (31 अगस्त 2022 को खत्म होगा)
  • 35 किल्स करने पर 2x डायमंड रॉयल वाउचर मिलेगा (31 अगस्त 2022 को खत्म होगा)
  • 50 किल्स करने पर Sonic Eyes फेसपेंट मिलेगा

आप अनरैंक मैचों में हिस्सा लेकर जल्दी से मिशन्स कर सकते हैं और आपको बाद में इनाम हासिल करने में दिक्कत नहीं होगी।


Free Fire MAX में इनाम कैसे कलेक्ट करें?

आपको कुछ ही आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और फिर 5th Anniversary टैब में जाना है।

आपको "Ready-up For Anniversary" पर जाना है (Image via Garena)
आपको "Ready-up For Anniversary" पर जाना है (Image via Garena)

स्टेप 2: बाद में "Ready-Up For Anniversary" इवेंट पर क्लिक करें और फिर इनाम कलेक्ट करें।


लॉगिन इवेंट्स और उनके इनाम

इसमें भी बढ़िया इनाम हैं (Image via Garena)
इसमें भी बढ़िया इनाम हैं (Image via Garena)

आपको Ready-Up For Anniversary के अलावा लॉगिन इवेंट मिलेगा। इसमें आप 10 अगस्त 2022 तक रोज लॉगिन करके चीज़ें हासिल कर सकते हैं। इसमें यह चीज़ें हैs:

  • पहले दिन लॉगिन करने पर मुफ्त Pixelated Staircase
  • तीन दिन लॉगिन करने पर मुफ्त गोल्ड रॉयल वाउचर
  • पांच दिन लॉगिन करने पर 5th Anniversary Pin
Edited by Ujjaval E-Sports