Free Fire MAX में इस समय कई सारे फ्री इवेंट्स चल रहे हैं। इनमें हिस्सा लेकर आप जबरदस्त इनाम हासिल कर सकते हैं। भारतीय सर्वर पर मुफ्त वाउचर्स पाने के अभी कई सारे रास्ते खुले हैं।
Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर मुफ्त वाउचर्स किस तरह हासिल करें?
डेली चेक इन रिवार्ड्स
Free Fire MAX में डेली चेक-इन इवेंट की शुरुआत कल हो गई थी और यह 9 जून तक चलेगा। इसमें यह इनाम मौजूद हैं:
- 2x रैंडम लोडआउट लूट क्रेट: 1 दिन लॉगिन करने पर
- Gold रॉयल वाउचर: 2 दिन लॉगिन करने पर
- 2x वेपन रॉयल वाउचर: 3 दिन लॉगिन करने पर
- 2x डायमंड रॉयल वाउचर और 2x मास्क ऑफ माइंड लूट क्रेट: 4 दिन लॉगिन करने पर
तीसरे और चौथे दिन आपको लगातार वाउचर्स मिलेंगे।
एक्सचेंज स्टोर – 1 और एक्सचेंज स्टोर – 2
एक्सचेंज स्टोर – 1 शुरू हो गया है और यह 16 जून तक चलेगा। इसके अंदर वेपन रॉयल वाउचर और अन्य इनाम मौजूद है। आपको C4 टोकन्स की जरूर लड़ेगी। आप 10 C4 टोकन्स को 3 बार रिडीम कर सकते हैं। Exchange Store – 2 की शुरुआत 10 जून को होगी और इसमें भी यही टास्क रहेगा।
डाउनलोड पैक
डाउनलोड पैक इवेंट में आपको “Bomb Squad New Map: El Pastelo” का रिसोर्स पैक डाउनलोड करना है और इसके बदले 1x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा “Download Center” आइकन के अंदर “Special Maps” का विकल्प रहेगा। उसपर क्लिक करने के बाद आप मैप डाउनलोड कर सकते हैं।
इनाम कैसे कलेक्ट करें
टास्क करने के बाद नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और ‘Calendar’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको ‘Bomb Squad 5v5’ सेक्शन में जाना है और फिर इवेंट्स में क्लिक करना है।
स्टेप 3: अंत में वाउचर को मुफ्त में क्लेम करें
वाउचर्स पाने के बाद आप लक रॉयल्स में उन्हें ऊपर कर सकते हैं। आपको 11 जून के लॉगिन रिवॉर्ड के रूप में 2x Incubator वाउचर्स भी मिलेंगे।