Free Fire MAX में Booyah Challenge इवेंट के अंदर हिस्सा लेकर मुफ्त में वाउचर्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में समय-समय पर इवेंट्स आते रहते हैं। हाल ही में Booyah Challenge की शुरुआत हुई है और इसके नाम से पता चलता है कि आपको जीत हासिल करने पर इनाम मिलेंगे।

नोट: Free Fire अभी भारत में बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन खेलना चाहिए।


Free Fire MAX के नए बूयाह चैलेंज

Booyah Challenge असल में Gen FF का अहम हिस्सा है। इसकी शुरुआत कल 8 को हुई थी और यह 15 अप्रैल तक चलेगा।

Multiple vouchers are up for grabs (Image via Garena)
Multiple vouchers are up for grabs (Image via Garena)

आपको मिशन्स करके इन वाउचर्स को हासिल करने का मौका मिलेगा:

  • तीन बार जीत दर्ज करने पर 1x Gold Royale वाउचर मिलेगा (31 मई 2022 को अंत होगा)
  • छह बार जीत दर्ज करने पर 2x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा (31 मई 2022 को अंत होगा)
  • नौ बार जीत दर्ज करने पर 2x Incubator वाउचर्स (31 मई 2022 को अंत होगा)

इन सभी वाउचर्स का अंत 31 मई को होगा और इसके पहले आपको वाउचर्स का उपयोग करना चाहिए। 15 अप्रैल को इवेंट का अंत होगा और अभी काफी ज्यादा समय है। आप आसानी से 9 बार जीत हासिल कर सकते हैं। आप क्लैश स्क्वाड या सोलो मैच में हिस्सा लेकर जल्दी इस मिशन को पूरा कर सकते हैं।


इनाम हासिल करने की स्टेप्स

आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: आपको Free Fire इवेंट्स को Calendar के विकल्प में जाकर खोलना है।

SBooyah चैलेंज को चुनें (Image via Garena)
SBooyah चैलेंज को चुनें (Image via Garena)

स्टेप 2: Gen FF टैब पर क्लिक करें और Booyah Challenge चुनें।

स्टेप 3: आपको क्लेम करके वाउचर हासिल करना है।

हर स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स हैं (Image via Garena)
हर स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स हैं (Image via Garena)

वायहरस की मदद से आपको जरूर फायदा होगा। आपको लक रॉयल में 100 से ज्यादा डायमंड्स लग सकते हैं।