Free Fire MAX में नए Moco Store में ढेरों शानदार चीज़ें कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में नया Moco Store आया है और काफी समय से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे। इस आर्टिकल में हम Moco Store द्वारा जबरदस्त इनाम पाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX में नए Moco Store में ढेरों शानदार चीज़ें कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX में नया Moco Store आज ही गेम का हिस्सा बना है। यह एक ऐसा लक रॉयल है, जिसमें आप काफी सदारे शडनर इनाम हासिल कर सकते हैं लेकिन डायमंड्स खर्च करने की जरूरत होती है। यह इवेंट 28 फरवरी 2023 तक चलेगा। आपको यहां पर ये आयटम्स मिलेंगे:

ग्रैंड प्राइज

आप अनुसार इनाम चुन सकते हैं (Image via Garena)
आप अनुसार इनाम चुन सकते हैं (Image via Garena)
  • AK47 – Skull Hunter स्किन
  • M1014 – Enhanced Armor स्किन
  • UMP – Cataclysm स्किन
  • M4A1 – Pink Laminate स्किन
  • FAMAS – Vampire स्किन
  • M14 – Burning Lily स्किन

बोनस इनाम

बोनस इनामों में भी कई विकल्प है (Image via Garena)
बोनस इनामों में भी कई विकल्प है (Image via Garena)
  • Knockout Swing
  • Deadly Baguette
  • Pan – Sauce Swagger
  • Pan – Volcanic Fury
  • Haven Warrior Slasher
  • Soundwave Thrasher

इस तरह के इवेंट में आप सभी आयटम्स हासिल नहीं कर पाएंगे। आपको दोनों सेक्शन से एक-एक आयटम्स चुनना है और ऐसे में सोच-समझकर चुनाव करना चाहिए। इसमें कई सारे डायमंड्स का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। आप डायमंड्स खर्च करके नीचे दी गई चीज़ें पा सकते हैं:

डायमंड्स द्वारा यह चीज़ें मिल सकती है (Image via Garena)
डायमंड्स द्वारा यह चीज़ें मिल सकती है (Image via Garena)
  • क्यूब फ्रैग्मेंट
  • Incubator वाउचर (31 मार्च 2023 को इसका अंत होगा।)
  • Lightning Strike वेपन लूट क्रेट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (31 मार्च 2023 को इसका अंत होगा।)
  • दो ऊपर चुने गए आत्म्स

स्किन की कीमत फिक्स नहीं है और हर स्पिन के साथ कीमत बढ़ते जाती है। ऐसे में एक स्पिन की सबसे ज्यादा कीमत 499 डायमंड्स रह सकती है। आपको कुल मिलाकर 874 डायमंड्स लग सकते हैं और इसमें आप सभी आयटम्स हासिल कर पाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications