Free Fire MAX में नए Step Up इवेंट द्वारा शानदार इनाम किस तरह हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में आज ही एक नया इवेंट आया है। आप यहां डायमंड्स खर्च करके वाउचर्स, लूट बॉक्स समेत अन्य ढेरों जबरदस्त आयटम्स पा सकते हैं। इस इवेंट का नाम Step Up है और इस आर्टिकल में हम इसी इवेंट को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में नए Step Up इवेंट द्वारा शानदार इनाम किस तरह हासिल करें?

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में नया Step Up इवेंट रिलीज हुआ है और भारतीय सर्वर पर 25 फरवरी 2023 यानी आज ही इसकी शुरुआत हुई है। यह इवेंट 3 मार्च 2023 तक चलेगा और यहां से आप Electric बंडल्स खरीद सकते हैं। इस इवेंट में आपको डायमंड्स खर्च करके चीज़ें खरीदनी होगी।

इस इवेंट में तीन टीयर्स हैं, जिसमे बॉटम, मिडल और टॉप शामिल हैं। आपको यहां यह आयटम्स मिलेंगे:

आपको तीन टीयर्स मिलेंगे (Image via Garena)
आपको तीन टीयर्स मिलेंगे (Image via Garena)

बॉटम टीयर

Ad
  • Secret Clue
  • Bonfire
  • पेट फ़ूड
  • वेपन रॉयल वाउचर (31 मार्च 2023 को इसका अंत होगा)
  • Night Scouter लूट बॉक्स

मिडल टीयर

  • डायमंड रॉयल वाउचर (31 मार्च 2023 को इसका अंत होगा)
  • Fleet Electric बंडल
  • Flaming Skull (M4A1 + SKS) वेपन लूट क्रेट
  • Booyah वेपन लूट क्रेट

टॉप टीयर

  • Dart Electric बंडल
  • Mechanical Wings
  • Lightning Strike (MP40) वेपन लूट क्रेट

हर टीयर पर डायमंड्स खर्च करने के कीमत अलग है और एक बार जो आयटम मिल गया, वो रिपीट नहीं होगा। आपको बता दें कि सबसे नीचे वाली टीयर पर 9 डायमंड्स, मिडल टीयर पर 29 डायमंड्स और टॉप टीयर पर 99 डायमंड्स खर्च होंगे।


Free Fire MAX में मुफ्त इनाम क्लेम करने के तरीका

Step Up: Electrified विकल्प में जाएं (Image via Garena)
Step Up: Electrified विकल्प में जाएं (Image via Garena)

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलकर Events टैब में जाएं और Step Up: Electrified विकल्प को चुनें

Ad

स्टेप 2: Go बटन पर क्लिक करके खास वेब इवेंट में एंटर करें।

आपको यहां से इनाम क्लेम करने हैं (Image via Garena)
आपको यहां से इनाम क्लेम करने हैं (Image via Garena)

स्टेप 3: डायमंड्स खर्च करके चीज़ें हासिल करने की कोशिश करनी है और आप उन्हें यही से क्लेम भी कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications