Free Fire MAX में फेडेड व्हील द्वारा Guardian Drachen एनिमेशन कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में नया फेडेड व्हील आ गया है और इसमें आप ढेरों शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। इस इवेंट की शुरुआत दो दिन पहले हुई थी और यह इवेंट 23 नवंबर तक चलेगा। इस आर्टिकल में हम उसी इवेंट को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX के नए फेडेड व्हील से इनाम कैसे पाएं?

Free Fire MAX में हर एक फेडेड ह्वील में प्राइज पूल के अंदर 10 आयटम्स मौजूद है और आप इसमें से दो चीज़ें निकाल सकते हैं। बाकी चीज़ों को आप हासिल कर सकते हैं:

आपको Free Fire MAX में ढेरों इनाम मिलेंगे (Image via Garena)
आपको Free Fire MAX में ढेरों इनाम मिलेंगे (Image via Garena)
  • Guardian Drachen arrival एनिमेशन
  • Santa’s Choice ग्रेनेड
  • Glow Lotus सकीबोर्ड
  • Glow Lotus पैराशूट
  • Cube फ्रैग्मेंट
  • MA41 – Pink Laminate वेपन लूट क्रेट
  • The Survivor (मेल) (टॉप)
  • डायमंड रॉयल वाउचर (31 दिसंबर 2022 को खत्म होगा)
  • Victory Wings लूट क्रेट
  • The Survivor (मेल) (बॉटम)
Ad

आप दो आयटम्स को निकाल कस्ते हैं और बची हुई चीज़ों को हासिल कर सकते हैं। आपको एक बार डायमंड खर्च करने पर इनाम मिलेगा और वो रिपीट नहीं होगा और आप फिर बची हुई चीज़ों में इसे इनाम हासिल कर पाएंगे।

आपको फेडेड व्हील के लिए नियम की जरूरत होगी (Image via Garena)
आपको फेडेड व्हील के लिए नियम की जरूरत होगी (Image via Garena)

हर एक स्पिन के बाद डायमंड्स खर्च करने की कीमत बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स होगी और फिर कीमत बढ़ते हुए इस तरह से होगी 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499 डायमंड्स। आप इन 8 आयटम्स को 1082 डायमंड्स में हासिल कर पाएंगे।

Ad

Free Fire MAX में Guardian Drachen अराइवल एनिमेशन कैसे हासिल करें?

आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

आपको Faded Wheel में ढेरों इनाम मिलेंगे (Image via Garena)
आपको Faded Wheel में ढेरों इनाम मिलेंगे (Image via Garena)

स्टेप 1: Faded Wheel का विकल्प Luck Royale में मिलेगा। उसमें जाएं।

Ad

स्टेप 2: बचे हुए आयटम्स को निकाल दें और मुख्य चीज़ों को इसमें रखें।

आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)
आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)

स्टेप 3: कंफर्म करने के बाद आपके पास अलग सेक्शन खुल जाएगा और इसमें आपको स्पिन करने होंगे।

Ad
आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे (Image via Garena)
आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे (Image via Garena)

स्टेप 4: आपको डायमंड्स खर्च करके पिन करने हैं और फिर आपको इनाम मिलेंगे।

Ad
 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे (Image via Garena)
डायमंड खर्च करने पड़ेंगे (Image via Garena)

स्टेप 5: अराइवल एनिमेशन हासिल करने के बाद आप उसे वेपन सेक्शन से लगा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications