Free Fire MAX में नया फेडेड व्हील आ गया है और इसमें आप ढेरों शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। इस इवेंट की शुरुआत दो दिन पहले हुई थी और यह इवेंट 23 नवंबर तक चलेगा। इस आर्टिकल में हम उसी इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX के नए फेडेड व्हील से इनाम कैसे पाएं?
Free Fire MAX में हर एक फेडेड ह्वील में प्राइज पूल के अंदर 10 आयटम्स मौजूद है और आप इसमें से दो चीज़ें निकाल सकते हैं। बाकी चीज़ों को आप हासिल कर सकते हैं:
- Guardian Drachen arrival एनिमेशन
- Santa’s Choice ग्रेनेड
- Glow Lotus सकीबोर्ड
- Glow Lotus पैराशूट
- Cube फ्रैग्मेंट
- MA41 – Pink Laminate वेपन लूट क्रेट
- The Survivor (मेल) (टॉप)
- डायमंड रॉयल वाउचर (31 दिसंबर 2022 को खत्म होगा)
- Victory Wings लूट क्रेट
- The Survivor (मेल) (बॉटम)
आप दो आयटम्स को निकाल कस्ते हैं और बची हुई चीज़ों को हासिल कर सकते हैं। आपको एक बार डायमंड खर्च करने पर इनाम मिलेगा और वो रिपीट नहीं होगा और आप फिर बची हुई चीज़ों में इसे इनाम हासिल कर पाएंगे।
हर एक स्पिन के बाद डायमंड्स खर्च करने की कीमत बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स होगी और फिर कीमत बढ़ते हुए इस तरह से होगी 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499 डायमंड्स। आप इन 8 आयटम्स को 1082 डायमंड्स में हासिल कर पाएंगे।
Free Fire MAX में Guardian Drachen अराइवल एनिमेशन कैसे हासिल करें?
आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Faded Wheel का विकल्प Luck Royale में मिलेगा। उसमें जाएं।
स्टेप 2: बचे हुए आयटम्स को निकाल दें और मुख्य चीज़ों को इसमें रखें।
स्टेप 3: कंफर्म करने के बाद आपके पास अलग सेक्शन खुल जाएगा और इसमें आपको स्पिन करने होंगे।
स्टेप 4: आपको डायमंड्स खर्च करके पिन करने हैं और फिर आपको इनाम मिलेंगे।
स्टेप 5: अराइवल एनिमेशन हासिल करने के बाद आप उसे वेपन सेक्शन से लगा सकते हैं।