Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार स्पेशल इनाम रिलीज किए जाते हैं। अमूमन यह इनाम किसी इवेंट द्वारा आते हैं, जहां डायमंड्स खर्च करके चीज़ें पाने का मौका मिलता है। फेडेड व्हील को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यहां डायमंड्स मिलना लगभग तय रहता है। गेम में कल ही नया फेडेड व्हील आया है और यह एक हफ्ते तक गेम में रहेगा। इसमें Bizon और G36 की गन स्किन मौजूद है। इसके अलावा Mr. Shark बैकपैक, क्यूब फ्रैग्मेंट और सप्लाई क्रेट्स जैसे विकल्प भी दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बैकपैक और गन स्किन कैसे हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में फेडेड व्हील द्वारा गन स्किन और बैकपैक कैसे पाएं?
नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके फेडेड व्हील में हिस्सा लेना होगा और फिर आपको इनाम मिल पाएंगे:
स्टेप 1: गेम को खोलें और इसके बाद “Luck Royale” के विकल्प में जाएं।
स्टेप 2: आपके सामने कई सारे लक रॉयल्स आ जाएंगे और यहां आपको Bizon Fundamentality से जुड़ा फेडेड व्हील को खोल लेना है।
स्टेप 3: आपको दो आयटम्स को हटाना है, जिन्हें आप इनाम के तौर पर हासिल नहीं करना चाहते हैं। 10 में से आपके पास 8 आयटम्स बचेंगे।
स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके आपको स्पिन करने हैं। ऐसा करके आप इनाम हासिल कर पाएंगे।
अगर आपके पास Bizon के लिए कोई भी अच्छी स्किन नहीं है, तो फिर इस चीज़ पर डायमंड्स खर्च करना एक अच्छा फैसला हो सकता है। इससे एक्यूरेसी के मामले में फायदा होता है और मूवमेंट स्पीड भी अच्छी हो जाती है। इसके अलावा रीलोड स्पीड भी कम होती है।
फेडेड व्हील द्वारा Bizon Fundamentality स्किन पाने के लिए कितने डायमंड्स लगेंगे?
Free Fire MAX में फेडेड व्हील में डायमंड्स की फिक्स कीमत नहीं है। हर एक स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाती है। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है और इसके बाद बचे हुए 7 स्पिंस की कीमत 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499 डायमंड्स रहने वाली है। यह धीरे-धीरे बढ़ती रहती है। कुल मिलाकर आपको 1082 डायमंड्स लगने वाले हैं।