Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में DMC Ring इवेंट आया है। इसमें आपको Devil May Cry 5 में रिलीज किए गए ढेरों लिजेंड्री आयटम्स दोबारा मिल रहे हैं। इसमें बंडल्स के साथ ही इमोट्स, गन स्किन्स और अन्य आयटम्स हैं। Hunter Dante बंडल एक लिजेंड्री पोशाक है और ऐसे में हर कोई इसे हासिल करना चाहेगा।
आपको स्पिन करने होंगे और इसके बदले आपको इनाम या टोकन मिलेंगे। इनाम नहीं मिलने पर टोकन्स एक्सचेंज करके भी यह लिजेंड्री बंडल और अन्य खास आयटम्स पा सकते हैं। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और आप 200 डायमंड्स में 10+1 स्पिन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम खास बंडल्स और अन्य आयटम्स पाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में Hunter Dante बंडल और अन्य लिजेंड्री आयटम्स कैसे हासिल करें?
Hunter Dante बंडल पाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
- स्टेप 1: Luck Royale को खोलें और फिर DMC Ring विकल्प को चुनें।
- स्टेप 2: आपको लगातार डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे। आपको ऐसा Hunter Dante बंडल या पर्याप्त Hunter टोकन्स (250 टोकन्स) नहीं मिलने तक करना है।
- स्टेप 3: अगर बंडल मिल गया, तो दिक्कतें खत्म। अगर लिजेंड्री बंडल नहीं मिलता है, तो फिर एक्सचेंज सेक्शन में जाएं और Hunter टोकन्स को देकर आप इनाम पा सकते हैं।
- स्टेप 4: आपको कंफर्म करना है और बंडल आपको मिल जाएगा।
Free Fire MAX के DMC Ring इवेंट द्वारा Hunter Dante बंडल किस तरह से हासिल करें?
Luck Royale इवेंट में डायमंड्स खर्च करने की कोई कीमत नहीं रहती है। हालांकि, Hunter Dante बंडल को आप स्पिन करने पर लगभग 3000 डायमंड्स में पा सकते हैं। ध्यान रहे कि यह अनुमान है। इतने में आपको ढेरों टोकन्स मिल जाएंगे और इनके बदले ही आप आयटम्स पा सकते हैं।