Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अलग-अलग लक रॉयल्स को जोड़ा जाता है। AUG x Vector Ring इवेंट को हाल ही में शामिल किया गया है और इसमें आपको इन दोनों ही गन्स की शानदार स्किन मिल जाएंगी। साथ ही एक्सचेंज सेक्शन भी उपलब्ध है। इस आर्टिकल में हम इस नए इवेंट से इनाम हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में AUG x Vector Ring इवेंट द्वारा आयटम्स किस तरह से हासिल करें?
AUG x Vector Ring में यह आयटम्स मौजूद हैं:
- AUG - Cyber Bounty Hunter स्किन
- Vector - Revenge Dragontail स्किन
- AUG - Mars Landcrusher स्किन
- Vector - Cobble Dragontail स्किन
- 100x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
नए लक रॉयल इवेंट से इनाम हासिल करना बहुत ज्यादा आसान है। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन में आने के बाद आपको लक रॉयल का सेक्शन दिख जाएगा, उसे चुनें।
स्टेप 3: इसमें सबसे ऊपर ही AUG x Vector Ring का विकल्प दिखेगा, उसपर जाएं।
स्टेप 4: आपके सामने सभी इनाम आ जाएंगे और आप उन्हें एक-एक करके चेक कर सकते हैं।
स्टेप 5: नीचे डायमंड्स खर्च करने के दो विकल्प मिलेंगे। आप उनका इस्तेमाल करके स्पिन कर सकते हैं और कई शानदार इनाम हासिल आकर सकते हैं।
यहां पर इनाम फिक्स नहीं है और ऐसे में कितने डायमंड्स में इनाम मिलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। आपको शुरुआत में ही स्किन मिल सकती हैं और यह चीज़ भी संभव है कि काफी डायमंड्स खर्च हो जाए।
AUG x Vector Ring इवेंट में स्पिन की कीमत किया है?
AUG x Vector Ring इवेंट में डायमंड्स काफी ज्यादा खर्च होने वाले हैं। ऐसे में आपको स्पिन का भी ध्यान रखना होगा। यहां पर एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और आप 200 डायमंड्स खर्च करके 10+1 स्पिन का पैक ले सकते हैं। दोनों ही काफी अच्छे विकल्प हैं और आपको जैसी-जैसी जरूरत हो, वैसे आप इन्हें उपयोग कर सकते हैं।