Free Fire MAX में नए फेडेड व्हील में भाग लेकर Inker the Storm Arrival एनिमेशन और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे खरीदें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए फेडेड व्हील जोड़े जाते हैं और इसमें रेयर और अनोखे इनाम शामिल होते हैं। नए फेडेड व्हील में खिलाड़ियों को Inker the Storm Arrival एनिमेशन मिल रहा है। इवेंट में खिलाड़ियों को नया एनिमेशन, ग्रेनेड स्किन, लूट बॉक्स और Straw Hat बैकपैक मिलेंगे।

इस लक रॉयल का उपयोग करके अनोखे कॉस्मेटिक्स रिवॉर्ड्स को अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।नए फेडेड व्हील में रिवॉर्ड्स को पाने के लिए डायमंड्स खर्च करना पड़ेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम फेडेड व्हील में मौजूद सभी रिवॉर्ड्स की जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में नए फेडेड व्हील में भाग लेकर Inker the Storm Arrival एनिमेशन और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे खरीदें?

नया फेडेड व्हील (Image via Garena)
नया फेडेड व्हील (Image via Garena)

Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर नए फेडेड व्हील की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को हो गई है। यह इवेंट 28 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस फेडेड व्हील में 10 इनाम उपस्थित है, जिसमें से 2 नापसंद इनाम को हटाना होगा। उसके बाद प्लेयर्स 8 इनाम को प्राप्त करने के लिए स्पिंस कर सकते हैं। फेडेड व्हील में उपस्थित सभी रिवॉर्ड्स पर एक नजर:

  • Inker the Storm Arrival एनिमेशन
  • ग्रेनेड – FFCS
  • Straw Hat बैकपैक
  • Underworld बूम बॉक्स
  • 2x Valentines वेपन लूट क्रेट
  • 2x Deadly Bat वेपन लूट क्रेट
  • 2x Cube फ्रैग्मेंट
  • 3x Supply क्रेट
  • 3x Armor क्रेट
  • 3x पेट फूड

ऊपर मौजूद सभी रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को स्पिन करने पर प्राप्त होंगे। आपको बता दें, पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं। उसके बाद स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाती है। इस तरह दूसरे स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत होगी: 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499। इस फेडेड व्हील में कुल 1082 डायमंड्स खर्च होंगे।


Free Fire MAX में फेडेड व्हील से Inker the Storm Arrival एनिमेशन कैसे हासिल करें?

Obtain बटन पर टच करें (Image via Garena)
Obtain बटन पर टच करें (Image via Garena)

स्टेप 1: आपको स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम चालू करके लक रॉयल में जाना होगा।

स्टेप 2: नए फेडेड व्हील Inker the Storm Arrival एनिमेशन का चयन करें।

गेमर्स दूसरी तरह से भी फेडेड व्हील में जा सकते हैं। डायमंड बटन पर टच करें। सभी इवेंट्स खुल जाएंगे। दायीं ओर "Obtain" बटन पर टच करते ही फेडेड व्हील खुल जाएगा।

स्टेप 3: प्राइज से दो नापसंद इनाम का चयन करके हटाना होगा। स्पिन करने का विकल्प खुल जाएगा। 9 डायमंड के स्पिन से रिवॉर्ड्स को प्राप्त करें।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now