Free Fire MAX में Chaos Royale इवेंट से Inner Whisper ग्लू वॉल स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लक रॉयल सबसे फायदेमंद सेक्शन माना जाता है, जिसमें लगातार नए-नए इवेंट्स जोड़े जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Chaos Royale इवेंट से Inner Whisper ग्लू वॉल स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे हासिल कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में Chaos Royale इवेंट से Inner Whisper ग्लू वॉल स्किन और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?

Chaos Royale इवेंट (Image via Garena)
Chaos Royale इवेंट (Image via Garena)

इस बैटल रॉयल गेम के अंदर Chaos Royale इवेंट की एंट्री 28 जनवरी 2024 को हुई थी। यह इवेंट 3 फरवरी 2024 तक चलेगा। इसमें खिलाड़ियों को जबरदस्त और आकर्षक रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। आपको बता दें कि एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और 11 स्पिंस की कीमत 90 डायमंड्स हैं। नीचे मौजूद रिवॉर्ड्स स्पिंस करने पर प्राप्त होंगे:

  • Inner Self Mastery इमोट
  • Inner Whisper - ग्लू वॉल
  • Canned Pinky - लूट बॉक्स
  • Pink Paw Swiper - बात
  • Programmer’s Favorite (रेड)
  • Stylish Purple पैन्ट्स
  • Ray Stopper
  • Frozen fox लूट बॉक्स
  • Phantom Predator - बैकपैक
  • Spiky Pumpkin
  • Guitar basher बात
  • Starlight स्किन
  • Devil टोकन
  • Lunar New year वेपन बॉक्स
  • Futuristic वेपन लूट क्रेट
  • Flaming Skull वेपन लूट क्रेट
  • Imprerial Rome वेपन लूट क्रेट
  • Red Samurai वेपन लूट क्रेट
  • Deadly Bat वेपन लूट क्रेट
  • Master of Minds वेपन लूट क्रेट
  • Armor क्रेट
  • Supply क्रेट
  • Leg पॉकेट्स
  • Pocket मार्केट
  • बॉनफायर
  • Airdrop एड
  • सीक्रेट क्लू
  • Bounty टोकन

Chaos Royale इवेंट से कॉस्मेटिक आयटम्स कैसे प्राप्त करें?

इस बैटल रॉयल गेम के अंदर से लक रॉयल में जाकर आयटम्स प्राप्त करना आसान होता है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी पता नहीं है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: लक रॉयल में जाकर "Chaos Royale" इवेंट को चुनना होगा।

स्टेप 3: डायमंड्स खर्च करके स्पिंस कर सकते हैं और रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications