Free Fire MAX में इनविजिबल नाम और कलरफुल सिग्नेचर किस तरह तैयार करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में अलग-अलग तरह के नामों का चलन है और हर कोई अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाना चाहता है। ऐसे में कुछ प्लेयर्स सिग्नेचर को कलरफुल रखने की कोशिश करते हैं। साथ ही कुछ इनविजिबल नाम रखने का निर्णय लेते हैं। इस आर्टिकल में हम इन दोनों चीज़ों को बनाने के तरीके के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में इनविजिबल नाम और कलरफुल सिग्नेचर किस तरह तैयार करें?

इनविजिबल नाम

खिलाड़ियों को इनविजिबल नाम बनाने के लिए Hangul Filler की जरूरत होगी

स्टेप 1: आपको किसी भी वेबसाइट से Unicode 3164 को ढूँढना है और उसे कॉपी करें। साथ ही एक नोट्स वाले ऐप में पेस्ट करें।

आपको कई कैरेक्टर डालने हैं (Image via Sportskeeda)
आपको कई कैरेक्टर डालने हैं (Image via Sportskeeda)

स्टेप 2: आपको Braille डॉट्स को गूगल पर से ढूंढकर U+3164 के पीछे लगाने हैं। अनोखा कॉम्बिनेशन बनाना है और फिर उसे कॉपी करना है।

टेक्स्ट पेस्ट करना है (Image via Garena)
टेक्स्ट पेस्ट करना है (Image via Garena)

स्टेप 3: Free Fire MAX में जाकर प्रोफाइल सेक्शन में नाम के पास आपको एडिट का बटन दिखेगा। वहां क्लिक करके आपको यह नाम पेस्ट करना है और 390 डायमंड्स पे करके आप नाम बदल सकते हैं।


कलर सिग्नेचर

कलरफुल सिग्नेचर बनाना बहुत आसान है। आपको उतनी दिक्कत नहीं आएगी। सिर्फ Hex Color कोड्स की आपको जरूरत होगी।

आपको एडिट के विकल्प पर क्लिक करना है (Image via Garena)
आपको एडिट के विकल्प पर क्लिक करना है (Image via Garena)

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलकर प्रोफाइल सेक्शन में जाएं। आपको यहां से 'Profile Info' डायलॉग बॉक्स को खोलना है। यहां सिग्नेचर लिखी होगी।

आपको नाम डालना है (Image via Garena)
आपको नाम डालना है (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको टेक्स्ट डालना है और इसके पहले हेक्स पेस्ट करना है। आप गूगल से किसी भी रंग के हेक्स कोड को सर्च कर सकते सकते हैं। आपको इसे [ ] में इस्तेमाल करना है।

स्टेप 3: OK बटन पर क्लिक करें और कलरफुल नाम बन जाएगा।

अहम बात यह है कि आपको अपनी आईडी पर कलरफुल नाम नहीं दिखेगा। आप किसी दोस्त के डिवाइस द्वारा नाम को चेक कर सकते हैं। इसमें डायमंड्स खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है।