Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अलग IGN रखना चाहता है। इसके चलन के बीच इनविजिबल नाम की भी ट्रिक सामने आई है। आप Unicode 3164 और कुछ अन्य आयटम्स के कॉम्बिनेशन द्वारा इनविजिबल नाम बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इनविजिबल नाम बनाने के तरीके पर एक नज़र डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में खुद के लिए इनविजिबल नाम किस तरह से तैयार किया जा सकता है?
इनविजिबल नाम बनाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: आपको अपने फोन पर किसी वेबसाइट द्वारा “Unicode 3164” को कॉपी करना है और फिर नोट्स के विकल्प में जाना होगा। आप “Compact” जैसी अलग-अलग वेबसाइट्स से यह कोड पा सकते हैं।
स्टेप 2: आपको कोड के साथ Braille सिम्बॉल्स को पेस्ट करके अलग कॉम्बिनेशन बनाना है।
स्टेप 3: आपको पूरे टेक्ट्स को नोट्स ऐप में तैयार करने के बाद कॉपी करना है।
Free Fire MAX में नाम कैसे बदलें?
नाम बदलना बहुत ज्यादा आसान है और इसमें थोड़ा ही समय लगता है। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: अपने फोन पर गेम खोलें और इसके बाद लॉगिन करें।
स्टेप 2: प्रोफाइल के विकल्प में जाएं और यहां पर आपको नेम चेंज के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, वहां पर कॉपी किया गया कोड डालना है। इसके बाद आपको 390 डायमंड्स के बटन पर क्लिक करना होगा।
नेम चेंज कार्ड द्वारा आप आसानी से नाम को बदल सकते हैं। यह नहीं है, तो फिर 200 गिल्ड टोकन्स और 39 डायमंड्स का उपयोग करके भी आप नेम चेंज कार्ड ले सकते हैं।