Free Fire MAX में Mystery Shop के अंदर कम कीमत पर चीज़ें कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स) में कई सारी अलग-अलग चीज़ें मौजूद रहती हैं। हालांकि, इन चीज़ों को कम कीमत में हासिल करना मुश्किल है। इसी वजह से ‘Mystery Shop’ इवेंट की शुरुआत हुई है और यहां आप कम डायमंड्स में इनाम पा सकते हैं।


Free Fire MAX में मिस्ट्री शॉप के अंदर स्किन्स, कैरेक्टर्स और अन्य जबरदस्त चीज़ें किस तरह से हासिल करें?

Mystery Shop में आप कम कीमत पर इनाम हासिल कर सकते हैं (Image via Garena)
Mystery Shop में आप कम कीमत पर इनाम हासिल कर सकते हैं (Image via Garena)

Garena ने Free Fire MAX में Mystery Shop की शुरुआत 12 मैच को हुई थी और यह 18 मार्च तक चेलगी। यहां दो अलग-अलग प्राइज पूल है और आपको यहां कम कीमत पर चीज़ें पाने का मौका मिलता है। कुछ आसान स्टेप्स की मदद से आप इस शॉप में हिस्सा ले सकते हैं और ढेरों तरीके के इनाम हासिल कर सकते हैं।

इस इवेंट के लिए जरुरी स्टेप्स

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और ‘Mystery Shop’ के विकल्प पर क्लिक करें।

मिस्ट्री शॉप पर क्लिक करें (Image via Garena)
मिस्ट्री शॉप पर क्लिक करें (Image via Garena)

स्टेप 2: इसके बाद आपको डिस्काउंट का प्रतिशत निकालना है। आपको इससे इनाम मिल जाएगा।


इनाम के पूल्स

youtube-cover

पूल 1

  • Ezio Auditore बंडल
  • Incubator वाउचर
  • Predatory Cobra टोकन बॉक्स1
  • K
  • K’s Professor बंडल
  • K’s Fragment लूट क्रेट
  • Beaston
  • Show off (एक्शन)
  • Flaming Hydra
  • Legendary Cobra
  • Cobra Surfboard
  • The Silver Assassin
  • Diamond Royale वाउचर
  • Pet Food

पूल 2

  • Dragon Mafia बंडल
  • नेम चेंज कार्ड
  • Blue Flame Draco टोकन बॉक्स
  • Alok
  • Beat Composer बंडल
  • Alok’s Fragment लूट क्रेट
  • Dr. Beanie
  • Show off (एक्शन)
  • Lightning बाइक
  • Day of the Dead बैकपैक
  • Leap of Faith
  • Brickhead
  • Diamond Royale वाउचर
  • Copper Prodigies बैज

आपको पूल्स को स्वैप करने के लिए 10 डायमंड्स की जरूरत होगी। हालांकि, अगर आप मुख्य इनाम जीत जाते हैं तो पूल अपने आप बदल जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications