Free Fire MAX में मुफ्त Jolly Lorry ग्लू वॉल कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में Light Fest इवेंट चल रहा है और कल सबसे अहम दिन था। अभी भी कुछ इवेंट्स चल रहे हैं और आप यहां ढेरों चीज़ें पा सकते हैं। “Light Fest Party” या “Jolly Lorry Gloo Wall” इवेंट कुछ अंतिम इवेंट्स में शामिल है। इस आर्टिकल में हम Jolly Lorry इवेंट को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में Jolly Lorry ग्लू वॉल कैसे हासिल करें?

इस इवेंट की शुरुआत हो गई है (Image via Garena)
इस इवेंट की शुरुआत हो गई है (Image via Garena)

Jolly Lorry ग्लू वॉल इवेंट की शुरुआत आज हुई है और यह इवेंट 28 अक्टूबर तक चलेगा। आपको इसके अंदर कुछ मिशन पार करने होंगे और इसके बदले आपको लाइट बॉक्स मिलेगा। बॉक्स खोलने के बाद आपको एक अनोखा इनाम मिलेगा और यह ग्लू वॉल स्किन भी हो सकती है। यह पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर है। आपको यह मिशन करने होंगे और इतने बॉक्स मिलेंगे:

  • 1 दिन लॉगिन करने पर 1x लाइट बॉक्स मिलेगा।
  • 2000 मीटर ट्रेवल करने पर 1x लाइट बॉक्स मिलेगा।
  • 5 किल्स करने पर 1x लाइट बॉक्स मिलेगा।
  • 30 मिनट खेलना पर 1x लाइट बॉक्स मिलेगा।
  • 3 बार रैंक बैटल रॉयल मैच में टॉप करने पर 1x लाइट बॉक्स मिलेगा।
  • 1 बार जीत दर्ज करने पर 1x लाइट बॉक्स मिलेगा।

यह मिशन हर दिन अपडेट होते हैं और इसी वजह से आप सभी बॉक्स हासिल करके एक दिन में रिडीम कर सकते हैं और फिर अगले दिन फिर कोशिश कर सकते हैं।


Free Fire MAX में Light Box क्लेम करने का तरीका

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और Light Fest सेक्शन में जाएं।

Jolly Lorry ग्लू वॉल सेक्शन पर क्लिक करें (Image via Garena)
Jolly Lorry ग्लू वॉल सेक्शन पर क्लिक करें (Image via Garena)

स्टेप 2: इवेंट दिख जाएंगे और यहां से “Jolly Lorry Gloo Wall” विकल्प को चुनें।

स्टेप 3: अंत में आपको “Claim” बटन पर क्लिक करना होगा।

आपको यहां से लाइट बॉक्स को खोलना है (Image via Garena)
आपको यहां से लाइट बॉक्स को खोलना है (Image via Garena)

आप उसे बाद में खोल कस्ते हैं और किस्मत रही तो इनाम मिल जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment